पटना:बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने राजद समर्थकों द्वारा पत्रकारों और पुलिस पर हमले किए जाने के साथ ही सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों की शीशे तोड़ने की घटना पर कड़ी निंदा की है. उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजद का असली चेहरा एक बार फिर से दिखाई दिया है. साथ ही उनकी गुंडई भी सामने खुलकर आई.
यह भी पढ़ें: विपक्ष का हंगामा: स्पीकर के साथ बैठक भी रही बेनतीजा, सदन कल तक स्थगित
राजद कार्यकर्ताओं ने आज पटना के सड़कों पर उत्पात मचाया
विनोद शर्मा ने कहा कि अगर वे शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा घेराव करते तो ठीक था. पर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से राजधानी में आज उत्पात मचाया है, पत्थरबाजी और लाठियां चलाई हैं, पुलिस और पत्रकारों को हमले करके उन्हें घायल किया है. यह बेहद शर्मनाक है.