बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar politics: उदय नारायण के बयान पर भाजपा का तंज- 'नीतीश कुमार को हैसियत बताने का किया काम'

बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर चल रहा है. राजद नेता लगातार मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान दे रहे हैं. ऐसे राजद नेताओं की लंबी सूची. अब इस सूची में RJD नेता उदय नारायण चौधरी भी ( Uday Narayan Chaudhary statement) शामिल हो गये हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि अभी लंगरी सरकार है. जिस दिन RJD की पूर्ण सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव कुर्सी पर बैठेंगे उस दिन सब ठीक हो जाएगा. इस पर भाजपा ने नीतीश कुमार हमला किया है. पढ़ें पूरी खबर...

अरविंद सिंह.
अरविंद सिंह.

By

Published : Jan 29, 2023, 6:04 PM IST

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलें कम नहींं हो रही है. विपक्षी दल के नेता तो उनपर लगातार छींटाकशी कर ही रहे थे, लेकिन अब राजद के नेता भी लगातार मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान देते हुए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं. रविवार को राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बिहार में अभी लंगरी सरकार है. जिस दिन बिहार में RJD की पूर्ण सरकार हो जाएगी, उस दिन सब ठीक हो जाएगा. इस पर भाजपा ने कड़ा प्रहार ( BJP reaction on Uday Narayan Chaudhary statement )किया है.

इसे भी पढ़ेंः 'जब देश का नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे तो बिहार का तेजस्वी यादव ही करेंगे'-जगदानंद सिंह

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंगड़ी सरकार चला रहे हैं. उदय नारायण चौधरी ने नीतीश कुमार को हैसियत दिखा दी. जिस गठबंधन में नीतीश कुमार हैं वहां अपने पांव पर भी खड़े होने की उनकी हैसियत नहीं' - अरविंद सिंह, भाजपा

नीतीश पर प्रहारः उदय नारायण चौधरी के इस बयान के बाद भाजपा ने नीतीश कुमार पर हमला किया है. भाजपा के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को राजद के द्वारा हैसियत बताने का काम किया गया. राजद के नेता लगातार नीतीश कुमार को बेइज्जत कर रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए नीतीश कुमार से कहा कि जिस गठबंधन में आप हैं उस गठबंधन में आपको अपने पांव पर भी खड़ा होने की हैसियत नहीं है. उन्होंने कहा कि आज राजद ने आपकी यह स्थिति बना दी है.

इसे भी पढ़ेंः जगदानंद के बाद भाई बीरेंद्र ने कहा- तेजस्वी जल्द बनेंगे मुख्यमंत्री

बतायी हैसियतः भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उदय नारायण चौधरी, जगदानंद सिंह, सुधाकर सिंह, भाई बीरेंद्र, चंद्रशेखर की लाइन के खड़े हैं. बता दें कि जगदानंद सिंह ने बयान दिया था कि 2023 में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. इससे पहले शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री को सलाह दी थी कि वे तेजस्वी को सत्ता सौंपकर आश्रम चले जाएं. भाई बीरेंद्र ने भी जगदानंद सिंह का समर्थन करते हुए तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की बात दोहरायी थी. सुधाकर सिंह भी अपने बयानों से नीतीश कुमार के लिए मुश्किल खड़े कर रहे थे. उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया लेकिन फिर भी उनका तेवर में कमी नहीं आयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details