बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'लालू की नरेटी ED, CBI और INCOME TAX ने दबाई', RJD सुप्रीमो के बयान पर BJP का पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दिए बयान पर बिहार की सियासत गरमायी हुई है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने लालू के बयान पर पलटवार करते हुए जोरदार हमला बोला है. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह
बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 1:41 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह

पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव विपक्षी एकता के बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हुए हैं. मुंबई रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नरेटी (गला) पकड़ने की बात कही थी. लालू यादव के इस बयान पर अब सियासत तेज हो गई है. बीजेपी के प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा है कि लालू जी की नरेटी सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी ने पकड़ रखी है.

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: मुंबई रवाना होने से पहले PM पर गरजे लालू, कहा- 'नरेंद्र मोदी के नरेटी पर चढ़ने जा रहे हैं..'

"लालू जी की नरेटी सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी ने पकड़ रखी है. अब जिस आदमी का नरेटी किसी ने पकड़ रखा है, वह दूसरे का नरेटी क्या दबाएंगे. पिता और बेटा समय से पहले मुंबई निकल गए हैं. उउसे स्पष्ट होता है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव मिलकर नीतीश कुमार का नरेटी दबाने वाले हैं."- रामसागर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

नीतीश का नरेटी दबा रहे लालू- बीजेपी: बीजेपी नेता ने काह कि इससे पहले लालू यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात किए थे. लालू यादव राहुल गांधी को पीएम बनाने में लगे हैं. लेकिन नीतीश कुमार इसलिए राहुल गांधी के साथ आए कि उनकी महत्वाकांझा थी कि वह पीएम पद के उम्मीदवार बनेंगे, लेकिन अब वो महत्वाकांक्षा को लालू यादव ने मिट्टी में मिलाने का काम किया है. लालू पिता पुत्र मिलकर नीतीश कुमार का नरेटी दबाने का प्रयास कर रहे हैं और उस प्रयास में लालू यादव आगे निकल गए हैं.

"जो बात आज वह नरेंद्र मोदी को लेकर कह रहे हैं, वह देश की जनता देख रही है. विपक्षी एकता का गठबंधन किस तरह का गठबंधन है और किस तरह के लोग उसमें हैं, यह भी देश की जनता ने देख रही है. नरेंद्र मोदी ने देश को लगातार आगे बढ़ने का काम किया है. देश के सारे भ्रष्टाचारी दल के नेता एकजुट हो रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वह किसी भी तरह का बयान नरेंद्र मोदी को लेकर दें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है."- रामसागर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

जनता मोदी को बनाएगी पीएम: बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि देश की जनता अगली बार भी प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का ही चुनाव करने वाली है, यह बात पूरी तरह से साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि जो बात लालू यादव बोल रहे हैं, वह प्रधानमंत्री को लेकर नहीं बोल रहे हैं, बल्कि अपने ही साथी नीतीश कुमार की नरेटी पकड़ने की बात वह कर रहे हैं. जैसा की सबको दिख रहा है कि लालू यादव किस तरह की राजनीति विपक्षी एकता के नाम पर पूरे देश में कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details