बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'ड्रोन के बाद नीतीश कुमार की कुर्सी भी हो सकती है गायब'- बोले नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा - ETV Bharat News

शराबबंदी को लेकर बिहार में मिशन पर लगा ड्रोन गायब हो गया. इस पर भाजपा ने सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि अगर बिहार सरकार की संपत्ति सुरक्षित नहीं है तो राज्य के अंदर कौन सुरक्षित है. जिस तरीके से बिहार सरकार का ड्रोन गायब हुआ है उसी तरीके से नीतीश कुमार की कुर्सी भी गायब हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 14, 2023, 6:46 PM IST

बिहार सरकार के गायब ड्रोन पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

पटना: बिहार सरकार का एक ड्रोन गायब हो गया है. ड्रोन गायब होने के बाद से सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी का कहना है कि बिहार सरकार की संपत्ति भी सुरक्षित नहीं है.नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि जब नीयत में खोट हो तो नीति सफल कैसी होगी. शराबबंदी मुख्यमंत्री जी लगाए थे, लेकिन जिसको चोर दरवाजे से लाकर बैठाए है, अधिकतर वही लोग तो शराब बिकवाने में लगे हैं. अभी तो यहां ड्रोन गायब हुआ है. इसमें आश्चर्य क्या है, इससे पहले तो रेल का इंजन गायब हुआ है, टावर गायब हो गया, रेल का पटरी गायब हो गया था. अब तो मुख्यमंत्री जी की कुर्सी भी गायब हो जाएगी तो कोई आश्चर्य नहीं है.

ये भी पढ़ेंः Jamui News: उत्पाद विभाग ने ड्रोन कैमरे से चलाया छापेमारी अभियान, 4500 किलो जावा महुआ और चुलाई शराब किया नष्ट

बिहार में अपराधी बेलगामःविजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम है. बीच सड़क पर लोगों को गोली मार दी जा रही है. यहां तक कि घर से खींचकर भी हत्या की घटना को अंजाम भी जा रही है. खुलेआम शराब का अवैध कारोबार चल रहा है सरकार को जवाब देना चाहिए. क्योंकि बिहार के अंदर जो चल रहा है. वह कानून का राज नहीं चल रहा है. यहां अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की सरकार चल रही है और यहां कुछ भी संभव है.

"जब नीयत में खोट हो तो नीति सफल कैसी होगी. शराबबंदी मुख्यमंत्री जी लगाए थे, लेकिन जिसको चोर दरवाजे से लाकर बैठाए है, अधिकतर वही लोग तो शराब बिकवाने में लगे हैं. अभी तो यहां ड्रोन गायब हुआ है. इसमें आश्चर्य क्या है, इससे पहले तो रेल का इंजन गायब हुआ है, टावर गायब हो गया, रेल का पटरी गायब हो गया था. अब तो मुख्यमंत्री जी की कुर्सी भी गायब हो जाएगी तो कोई आश्चर्य नहीं है" -विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

भ्रष्टाचार के कारण गायब हुआ ड्रोनः नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देख रहे हैं कि यहां किस तरह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. बीच बाजार में लोगों को गोली मारी जा रही है. घर में घुस-घुस कर दहशत फैलाई जा रही है. यहां के सीआईडी की पूरी निष्क्रियता, पदाधिकारियों की उदासीनता स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है और मुख्यमंत्री देशाटन पर लगे हुए हैं. देश को संभालने चले हैं और बिहार संभल नहीं रहा है. जब राजनीतिक अस्थिरता आती है तो प्रशासनिक अराजकता, अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच जाता है. उसी का यह सब कुपरिणाम है कि सरकार के मिशन का ड्रोन गायब हो जाए जो मिशन पर लगा हुआ है. शराबबंदी तो पहले ही येलोग फेल कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details