पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर जारी है. आरजेडी ने गुरुवार को पोस्टर के माध्यम से एनडीए सरकार पर हमला बोला. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राजद शासनकाल के दौरान हुए अराजकता का दूसरा उदाहरण कहीं नहीं मिलेगा.
निखिल आनंद ने कहा कि आरजेडी के समय में विकास दर 3.2 था, आज 13.2 तक का सफर हम लोगों ने तय किया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी है, आरजेडी में सब कुछ परिवार के लिए ही है. पार्टी अध्यक्ष जेल में हैं, तेजस्वी यादव, मीसा भारती पर मनी लॉन्ड्रिंग और ईडी का केस है. ये परिवार की पार्टी अपने परिवार को बचाने के लिए प्रोपेगेंडा करती है. उसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष ट्वीट करते हैं.