नई दिल्लीःबंगाल चुनाव के नतीजे आने और बीजेपीके 77 सीटों पर सिमटने के बाद अब दावा किया जा रहा है कि बंगाल के बाद बिहार में भी 'खेला' हो सकता है. बिहार में विपक्ष के इस दावे के बीच बिहार BJP की और से बड़ा बयान आया है. बिहार BJP के प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने कहा कि बंगाल चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई बुरा असर नहीं पड़ने वाला है. बिहार में NDA के सभी दल एकजुट हैं और मजबूत स्थिति में हैं.
इसे भी पढ़ेंः...तो क्या लालू के बिहार में कदम रखते ही बदल जाएगी पूरी 'सियासत'?
बंगाल चुनाव के नतीजों का बिहार में सकारात्मक असर रहेगा
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) प्रमुख जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी NDA में रहेंगे और NDA की सरकार पूरे 5 साल चलेगी. राजद यह सपना न देखे की ये दोनों दल महागठबंधन में चले जाएंगे.
'राजद NDA को नहीं तोड़ सकती. बल्कि टूट तो महागठबंधन में ही होगी. राजद पहले अपना घर बचा ले. तेजस्वी यादव और उनकी बड़ी बहन मीसा भारती के बीच राजद का अध्यक्ष बनने व राजद पर कब्जे की तकरार चल रही है. मीसा की माचिस से राजद खुद को बचा ले."डॉक्टर राम सागर सिंह,BJP के प्रवक्ता
BJP के प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह राजद का दावा - लालू के आने पर होगा बिहार में 'खेला'बता दें बंगाल विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत लगाने के बाद भी BJP को करारी हार मिली है. ममता की पार्टी TMC 213 सीटों के संग सत्ता में लौटी है. वहीं बीजेपी 77 सीट ही जीत सकी है. राजद ने बंगाल में बिना शर्त TMC को सभी 294 सीटों पर समर्थन दे रखा था. तेजस्वी यादव ने चुनाव में TMC के लिए वोट भी मांगा था. वहीं बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद से राजद अब दावा कर रही है कि बंगाल के बाद अब बिहार में 'खेला' होगा. राजद यह भी दावा कर रही है की
लालू यादवजेल से बाहर आ चुके हैं. ऐसे में उनके बिहार आने के बाद बिहार में सियासी उलटफेर होगा.
HAM और VIP पर डोरे डाल रहा है राजद
बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 सीट की जररूत होती है. फिलहाल NDA में BJP 74, JDU 44, HAM 4 और VIP के 4 विधायक हैं. 1 निर्दलीय विधायक का समर्थन भी NDA को है. NDA के पास अभी 127 विधायक हैं. दूसरी तरफ राजद की नजर HAM और VIP पर है. अगर यह दोनों दल महागठबंधन में चले गये तो बिहार में एनडीए सरकार गिर जायेगी. अंदरखाने से खबर है कि HAM प्रमुख जीतनराम मांझी व VIP प्रमुख मुकेश सहनीको राजद अपने तरफ करना चाहती है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है.
नाराज हैं मांझी और सहनी
बता दें जीतन राम मांझी की बेटे संतोष मांझी बिहार सरकार में मंत्री हैं. जीतन राम मांझी चाहते थे की उनकी पार्टी से एक और विधायक को मंत्री बनाया जाए. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. जीतन राम मांझी चाहते थे की राजपाल कोटे से HAM पार्टी के किसी एक नेता को MLC बनाया जाये. लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ. वहीं VIP प्रमुख मुकेश सहनी भी मांग कर रहे थे की राज्यपाल कोटे से उनके पार्टी के किसी नेता को MLC बनाया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
वे बिहार में मल्लाह व बिंद जाति को एससी कैटेगरी में शामिल किए जाने की मांग भी लंबे समय से कर रहे हैं. इसे लेकर केंद्र सरकार के पास बिहार की ओर से भेजा गया प्रस्ताव खारिज हो गया है. जिसके बाद से सहनी के तेवर और तल्ख हो गये हैं. बिहार एनडीए के अंदर जो मौजूदा हालात हैं उसके अनुसार हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM), विकासशील इंसान पार्टी (VIP) कब तक NDA में रहेगी यह कह पाना मुश्किल है. राजद इसी का लाभ लेने की कोशिश में है.