बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीलगाय किसानों की फसल कर रहे बर्बाद, डिप्टी सीएम दूर करें परेशानी: राकेश सिन्हा - राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा

बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पत्र लिखा है. उन्होंने डिप्टी सीएम से मांग की है कि किसानों को नीलगाय से होने वाली परेशानी से निजात दिलाई जाए. इसके लिए जानवरों को बिना नुकसान पहुंचाए कोई रास्ता निकाला जाए.

rakesh sinha
राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा

By

Published : Jan 12, 2021, 5:07 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि बिहार में किसानों की फसलों को नीलगाय लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके कारण हजारों किसान त्रस्त हैं. जब किसान अनिश्चितता में जीवन जीता है और त्रस्त अवस्था में रहता है तो मानसिक रूप से परेशान रहता है. इसलिए हमने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पत्र लिखकर मांग की है कि इन समस्याओं को दूर किया जाए. वन विभाग डिप्टी सीएम के पास है.

बिना हिंसा के रास्ता निकाले प्रशासन
राकेश सिन्हा ने कहा "जिन जिलों में यह समस्या है वहां जिला प्रशासन वन विभाग के साथ समन्वय बैठाकर बिना पशुओं को नुकसान पहुंचाए और बिना हिंसा के कोई रास्ता निकाले. किसानों की फसल सुरक्षित रख सके यह हमारा लक्ष्य होना चाहिए. आज किसानों की फसल सुरक्षित नहीं है. फसल बोने से लेकर काटने तक किसान अनिश्चितता के माहौल में रह रहे हैं."

देखें रिपोर्ट

नीलगाय के आतंक से परेशान हैं किसान
"नीलगाय के चलते बेगूसराय में हालात बुरे हैं. नीलगायों ने किसानों को तबाह कर रखा है. जिले के चमथा, बछवाड़ा, चेरिया बरियारपुर, तेघड़ा और मटिहानी प्रखंड में किसान नीलगाय के आतंक से परेशान हैं. मैं अभी बेगूसराय गया था तो कई किसानों ने मेरे समक्ष आकर नीलगाय से हो रही परेशानी बताई और पहल करने की गुहार लगाई. मेरा आग्रह है कि किसानों की समस्या को जल्द दूर किया जाए. हम लोग चाहते हैं कि किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो. अन्नदाता खुश रहें."- राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details