बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दावत-ए-इफ्तार पर सियासत! BJP ने बताया तुष्टिकरण तो RJD ने दिया करारा जवाब - बीजेपी ने इफ्तार को लेकर सवाल उठाया

कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से बिहार में बड़े स्तर पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन नहीं हो रहा था लेकिन इस बार तमाम सियासी दलों की ओर से इसका आयोजन हो रहा है. हालांकि इसको लेकर सियासत (Politics on Iftar Party) भी शुरू हो गई है. बीजेपी ने कहा कि एक वर्ग विशेष के लिए दावते इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है, जिससे समाज में विद्वेष फैल रहा है.

बीजेपी ने इफ्तार को लेकर सवाल उठाया
बीजेपी ने इफ्तार को लेकर सवाल उठाया

By

Published : Apr 30, 2022, 10:42 PM IST

पटना:बिहार में राजनीतिक दलों की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी पर सियासत (Politics on Iftar Party) तेज हो गई है. जेडीयू, आरजेडी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और कांग्रेस समते तमाम सियासी दलों की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. हालांकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से इफ्तार का आयोजन नहीं हुआ. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने इसको लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण के लिए ऐसे आयोजन होते हैं. वहीं आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को प्रेम की भाषा समझ में नहीं आती है.

ये भी पढ़ें: दावत-ए-इफ्तार पर सियासत! बोली BJP- वोट बैंक को लुभाने के लिए होता है आयोजन, JDU ने दिया ये जवाब

इफ्तार पार्टी पर सियासत: पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आरजेडी की इफ्तार पार्टी में अचानक पहुंचकर हर किसी को चौंका दिया था. वहीं, बाद में जेडीयू की ओर से हज हाउस में आयोजित इफ्तार पार्टी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) भी शरीक हुए थे. शुक्रवार को भी हम और कांग्रेस की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया, जहां सभी दलों के नेता पहुंचे थे. बीजेपी की ओर से भी शाहनवाज हुसैन और सुशील मोदी शामिल हुए थे लेकिन अब बीजेपी प्रवक्ता इस पर सवाल भी उठा रहे हैं.

तुष्टिकरण के लिए दावत-ए-इफ्तार:बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि एक वर्ग विशेष के लिए दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है. यह तुष्टिकरण की कोशिश है. इससे समाज में विद्वेष फैल रहा है और माहौल भी बिगड़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश में कई और भी त्यौहार मनाए जाते हैं. तब तो इस तरह से बाकी दलों के नेता शामिल नहीं होते हैं.

"तुष्टिकरण के लिए ऐसे आयोजन होते हैं. एक वर्ग विशेष के लिए दावते इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है, जिससे समाज में विद्वेष फैल रहा है और माहौल भी बिगड़ रहा है कई और त्यौहार देश के अंदर मनाए जाते हैं"- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

आरजेडी का पलटवार:वहीं, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने पलटवार करते हुए कहा कि देश में गंगा-जमुनी तहजीब है. हिंदू-मुसलमान एक साथ मिलकर रहते हैं. मुसलमान भी होली और दशहरा के मौके पर हिंदू भाईयों के साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं और हिंदू भाई भी ईद के मौके पर मुसलमानों के साथ त्यौहार मनाते हैं. लिहाजा दावते इफ्तार को सियासी चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है.

"देश में गंगा-जमुनी तहजीब है. हिंदू-मुसलमान एक साथ मिलकर रहते हैं. मुसलमान भी होली और दशहरा के मौके पर हिंदू भाईयों के साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं और हिंदू भाई भी ईद के मौके पर मुसलमानों के साथ त्यौहार मनाते हैं. लिहाजा दावते इफ्तार को सियासी चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details