पटनाः बिहार में कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन को लेकर तिरंगा मार्च निकाला था और यह संदेश देने की कोशिश की थी कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में बीजेपी के किसी बड़े नेताओं का कोई सहयोग नहीं था. अब पटना में बीजेपी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें भारत छोड़ो आंदोलन का जिक्र है. साथ ही नारा दिया गया है कि देश की हर बुराई के लिए क्विट इंडिया. बीजेपी ने इस पोस्टर के जरिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ेंःBihar Poster Politics: 'जीतेगा India..' विपक्षी दलों की बैठक के बाद पटना में कांग्रेस का पोस्टर
पोस्टर के जरिए BJP का विपक्ष पर हमला : इस पोस्टर के जरिए बीजेपी ने देश में बने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' पर तंज कसा है. पटना बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में लिखा गया है कि देश हर बुराई के लिए कह रहा है QUIT INDIA. पोस्टर में पीएम मोदी की तीन तस्वीर लगाई गई है. तस्वीर पर लिखा गया है कि परिवारवाद भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो. तुष्टिकरण भारत छोड़ो.
इंडिया गठबंधन पर करारा हमला:आपको बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा था कि विपक्षी दलों की एकजुटता से जो बना हुआ इंडिया गठबंधन है वह कहीं ना कहीं भ्रष्टाचारी परिवारवाद के पोषक और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले लोग है और उनकी स्वीकार्यता भारत में नहीं हो सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने भाषणों में विपक्षी दलों के परिवारवाद और भ्रष्टाचार की बात करते रहे हैं और उन्हें देश के लिए खतरा बताते हैं, लेकिन जब से विपक्षी दलों का नया गठबंधन बना है, तब से बीजेपी इसे लेकर और भी हमलावर नजर आ रही है.