पटना:महिलाओं को लेकर अपने आपत्तिजनक बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी लगातार हमलावर है. इसे लेकर सीएम से इस्तीफे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से माफी की मांग की जा रही है. बीजेपी ने पहले विधानसभा पोर्टिको में काफी देर तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और फिर जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तब सदन के अंदर भी जबरदस्त हंगामा किया.
सत्ता पक्ष पर धमकी देने का आरोप: सत्ता पक्ष और बीजेपी सदस्यों के बीच नौक झोंक भी हुई है. माकपा के विधायक सत्येंद्र यादव सत्ता पक्ष के विधायक जहां खड़े थे वहां जाने लगे लेकिन मार्शल ने बीच बचाव कर मामला को आगे बढ़ने से रोक दिया. बीजेपी के सदस्यों ने कहा कि सत्ता पक्ष धमकी दे रहा है और हम लोगों की बात सुनी नहीं जा रही है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि हम लोग अपनी बात रखना चाह रहे हैं संशोधन देना चाह रहे हैं लेकिन सदन में हम लोगों को बोलने नहीं दिया जा रहा है.