बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Assembly Monsoon Session : मानसून सत्र के पहले दिन BJP का हंगामा, नीतीश-तेजस्वी से मांगा इस्तीफा - ETV BHARAT

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन बीजेपी ने जमकर हंगाम किया. लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई द्वारा चार्जशीटेड किए जाने पर तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की गई. वहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के एक साथ विधानसभा पहुंचने पर भी बीजेपी ने तंज कसा है.

BJP protest IN Bihar Assembly
BJP protest IN Bihar Assembly

By

Published : Jul 10, 2023, 11:15 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 1:47 PM IST

बीजेपी का हंगामा

पटना: बिहार विधानसभा का मानसून सत्रआज शुरू हो गया है. पहले दिन ही बीजेपी ने विधानसभा पोर्टिको में जमकर नारेबाजी की. बीजेपी विधायक तेजस्वी यादव की बर्खास्तगी का पोस्टर लेकर पहुंचे थे.

पढ़ें-Monsoon Session 2023: 'भ्रष्टाचार और तबादलों को लेकर मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरेगी भाजपा'- विजय सिन्हा

बिहार विधानसभा पोर्टिको में बीजेपी का प्रदर्शन: तेजस्वी यादव से बीजेपी इस्तीफे की मांग कर रही है और इस्तीफा नहीं देने पर उनकी बर्खास्तगी की मांग मुख्यमंत्री से कर रहे हैं. बीजेपी के विधायक काफी देर तक नारेबाजी करते रहे. आज बिहार विधानसभा मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी से ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री तेज प्रताप को लेकर पहुंचे थे.

तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग: इसको लेकर भी बीजेपी के विधायक मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहे हैं और कह रहे है कि मुख्यमंत्री का यह दोहरा चरित्र है. पिछली बार केवल आरोप लगने पर जवाब मांगा था और इस बार चार्जशीटेड हैं लेकिन उनके साथ दिखने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सीएम नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला किया.

"तेजस्वी को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस्तीफा देना चाहिए. मुख्यमंत्री का ट्रैक रिकॉर्ड है कि भ्रष्टाचार में शामिल लोगों का वे इस्तीफा लेते हैं. कई वर्षों में वह कई नेताओं से इस्तीफा ले चुके हैं. तेजस्वी से भी इस्तीफा लेना चाहिए. अपनी गाड़ी में तेजस्वी यादव को बैठकर सीएम नीतीश कार्यवाही में पहुंचे इससे उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति उजागर हो गई है."- हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

नीतीश तेजस्वी एक साथ पहुंचे सदन: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई तक चलेगा 5 दिनों के सत्र में बीजेपी ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर सदन के अंदर भी आवाज उठाएंगे. पहले दिन सरकार की ओर से पहला अनुपूरक बजट पेश होगा. सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने पूरी तैयारी कर ली है. बीजेपी ने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया था.

पांच दिन के मानसून सत्र में हंगामे के आसार: तेजस्वी यादव पर चार्जशीट और शिक्षक नियोजन की नई नियमावली को लेकर बीजेपी सरकार को घेर रही है. फिलहाल सत्ता पक्ष की कोशिश है कि मानसून सत्र में सारे अहम काम हो जाए और बिल पारित हो जाए. वहीं विपक्ष अपनी मांगों को लेकर अड़ा है.

Last Updated : Jul 10, 2023, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details