बीजेपी नेताओं का विरोध प्रदर्शन पटना:बिहार विधान मंडल का बजट सत्र (Bihar Budget Session) चल रहा है. इस बजट सत्र के छठे दिन सोमवार को विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने के समय बीजेपी नेता सदन से बाहर निकलकर विधान परिषद के पोर्टिको में आकर प्रदर्शन करने लगे. इनकी मांग थी कि जांच के लिए सर्वदलीय कमेटी गठित की जाए. इस दौरान बीजेपी के दर्जनों एमएलसी ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर सदन से बाहर आए. वहीं उन तख्तियों पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई मामले की निंदा की गई थी.
ये भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha Session 2023: BJP बोली- 'शहादत का अपमान नहीं सहेंगे', विधानसभा में हंगामा.. तेजस्वी ने दी सफाई
निष्पक्ष जांच की मांग:बीजेपी एमएलसी अनिल शर्मा ने बताया कि तमिलनाडु में जिस प्रकार बर्बर तरीके से बिहारी मजदूरों की पिटाई की गई है. ये लोग वैसे मजदूर हैं जो अपने घर को छोड़कर दूसरे राज्य में परिवार का जीवन यापण के लिए कमाने निकलकर तमिलनाडु में रह रहे थे. जबकि आज बिहार सरकार के तरफ से जिस भाषा का उपयोग हो रहा है. वह उन लोगों के पक्ष में है. जिन लोगों ने बिहारी मजदूरों की पिटाई की है. बिहारी मजदूरों के साथ तमिलनाडु में अन्याय हुआ है.
"तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई की गई है. ये सभी लोग अपने घर को छोड़कर दूसरे राज्य में परिवार का जीवन यापण के लिए कमाने निकले और तमिलनाडु में जाकर रह रहे थे. इन लोगों के पिटाई के बावजूद बिहार सरकार के तरफ से जिस भाषा का उपयोग हो रहा है. वह उन लोगों के पक्ष में है, जिन लोगों ने बिहारी मजदूरों की पिटाई की है. बिहारी मजदूरों के साथ तमिलनाडु में अन्याय हुआ है".- अनिल शर्मा, एमएलसी, बीजेपी
डिप्टी सीएम से जांच की मांग: उन्होंने कहा कि जिस समय यह घटना घटी थी. उस समय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तमिलनाडु में जाकर सीएम के जन्मदिन का केक खा रहे थे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में तेजस्वी यादव का एक शब्द नहीं निकला. इसलिए तेजस्वी यादव से मांग कर रहे हैं कि विधान परिषद और विधानसभा में आकर इस घटना के लिए सदन से माफी मांगे. इसके अलावा इस पूरे घटनाक्रम की एक सर्वदलीय कमेटी से जांच कराई जाए.
सीबीआई कर रही अपना काम: जब बीजेपी एमएलसी अनिल शर्मा से पूछा गया कि राबड़ी आवास पर सीबीआई की छापेमारी केंद्र सरकार के कहने पर हो रही है. तब उन्होंने कहा कि राबडी आवास पर चल रहे सीबीआई छापेमारी का बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी एमएलसी अनिल शर्मा ने कहा कि सीबीआई अपना काम कर रही है. सीबीआई एक निष्पक्ष एजेंसी है. इस पूरे छापेमारी से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है. जो लोग विपक्ष में रहते हैं. वे भी सीबीआई पर पक्षपात का आरोप लगाते हैं. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.
आपसी मामले से बीजेपी का लेना देना नहीं: बीजेपी किसी भी स्वतंत्र एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं करती. वहीं सीबीआई के इस प्रकरण पर बीते समय तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीबीआई को इतना लगाव है कि बार-बार छापेमारी करवाने के लिए सीबीआई को भेज देती है. उसपर उन्होंने कहा था कि हमारे घर में ही अपना दफ्तर खोल दें. इस पर अनिल शर्मा ने कहा कि यह सीबीआई और तेजस्वी यादव का मामला है. उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं.