पटनाःपंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा (pm modi security breach)में चूक के बाद देशभर में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. राजधानी पटना में भी बीजेपी कार्यकर्ता काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका और विरोध में नारेबाजी (BJP Protest Against Punjab channi Government) की.
इसे भी पढ़ें-pm modi security breach : अमरिंदर ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का इस्तीफा मांगा
पंजाब की घटना के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय से निकले थे नारेबाजी करते हुए इनकम टैक्स चौराहा पहुंचे. चौराहे पर पहुंचकर उन्होंने पंजाब सीएम का पुतला दहन किया और बर्खास्तगी की मांग की. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि जान-बूझकर पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक करवाया है.
लिहाजा, हम पंजाब के राज्यपाल से मांग करते हैं कि पंजाब सरकार को बर्खास्त किया जाए. वहीं बीजेपी के मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि किस तरह से पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ सलूक किया है. इस घटना से पूरे देश की जनता आक्रोशित है. इसलिए जल्द से जल्द पंजाब सरकार को बर्खास्त करना चाहिए.