बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन लांच होने से पहले ही BJP ने किया मुफ्त वितरण का वादा, हमलावर हुआ विपक्ष - congress Manifesto

भारत समेत पूरे विश्व में कोरोना वैक्सीन को तैयार करने की कोशिशें जारी है. लांच होने से पहले ही बीजेपी ने इसे बिहार चुनाव के मेनिफेस्टो में शामिल कर लिया. इस वजह से विपक्ष बीजेपी पर लगातर हमला बोल रही है. हालांकि, बीजेपी विपक्ष के सवालों को बखूबी जवाब भी दे रही है.

कोरोना वैक्सीन पर घिरी बीजेपी
कोरोना वैक्सीन पर घिरी बीजेपी

By

Published : Oct 23, 2020, 12:07 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने बीते दिन अपना घोषणा पत्र जारी किया था. भाजपा के इस चुनावी मेनिफेस्टो को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया था. लेकिन बीजेपी अब अपने वादे पर ही बुरी तरह से घिर गई है.

संजय झा, मंत्री बिहार सरकार

दरअसल, पार्टी ने चुनाव जीतने के बाद बिहार के हर आवाम को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की बात कही है. मुफ्त वैक्सीन के ऐलान के बाद से प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है. विपक्ष ने बीजेपी के इस वादे पर जैसे ही सवाल उठाए, वैसे ही भाजपा ने भी मोर्चा संभालते हुए पलटवार करना शुरू कर दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'विपक्ष कर रहा गलत बयानबाजी'
मुफ्त कोरोना वैक्सीन को लेकर जारी गहमागहमी के बीच बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री संजय झा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कोरोना वैक्सीन को लेकर जो वादे किये हैं. वह पूरी तरह से सही है. उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाना सबसे पहले जरूरी है. संजय झा ने आगे कहा कि बीजेपी के मेनिफेस्टो पर विपक्ष बेवजह भ्रम की स्थित उत्पन्न करना चाह रही है.

'लोजपा पर भी रूख होगा स्पष्ट'
मंत्री संजय झा ने कहा कि विपक्ष को चुनाव जितने के लिए कोई जमीनी मुद्दा नहीं दिख रहा है. इस वजह से अनाप-शनाप बयानबाजी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सत्ता पाने के लिए महगठबंधन का खेमा जिस तरह से लोगों को सब्जबाग दिखा रही है. वह जनता भली-भांती समझ रही है. कांग्रेस कार्यालय से पैसे बरामद होने के सवाल पर संजय झा ने कहा कि कांग्रेस और राजद की संस्कृति ही भ्रष्टाचार करने की रही है.

वहीं, लोजपा के बारे में संजय झा ने कहा कि शुक्रवार को प्रदेश में पीएम मोदी की जनसभाएं होने जा रही है. एलजेपी ने जो चुनावी भ्रम बना कर रखा है. वह भी आज प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह से एनडीए के साथ है.

वैक्सिन लांच से पहले वितरण का वादा
गौरतलब है कि भारत समेत पूरे विश्व में कोरोना वैक्सीन को तैयार करने की कोशिशें जारी हैं. लांच होने से पहले ही बीजेपी ने इसे चुनावी वादे में शामिल कर लिया. इस वजह से विपक्ष बीजेपी पर लगातर हमला बोल रही है. हालांकि, बीजेपी विपक्ष के सवालों को बखूबी जवाब भी दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details