बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी पटना:बिहार बीजेपी अध्यक्षसम्राट चौधरीने डिग्री को लेकर उठाए गए सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा और कहा कि नीतीश कुमार मुझसे डरे हुए हैं. डरा हुआ प्राणी कुछ ना कुछ तो करेगा ही. मैं पिछले 28 से बिहार की राजनीति में हूं और यह खुली किताब है.
पढ़ें-Samrat Choudhary की डी लिट् की डिग्री को JDU ने बताया फर्जी, नीरज बोले- 'ई कौन नया यूनिवर्सिटी आ गया है?'
बोले सम्राट चौधरी- 'नीतीश मुझसे डर गए हैं': सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं नीतीश कुमार के समर्थन से पार्टी में नहीं आया. मैं उनके खिलाफ चुनाव जीतकर पार्टी में आया हूं. नीतीश कुमार मेरे खिलाफ 1999 से साजिश कर रहे हैं. समता पार्टी ने नेताओं की फौज मेरे खिलाफ खड़ी कर दी थी.
"पुराने नेता मेरे खिलाफ बयानबाजी करके थक गए और हुआ कुछ नहीं, तो अब नए नए नेता आ रहे हैं. जो किसी जमाने में कम्युनिस्ट की राजनीति करते थे. वह अब मेरे खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. मेरी डिग्री पूरी तरह से सही डिग्री है. इसकी पूरी जानकारी 2019 में ही फेसबुक पर डाल दी है और कैलिफोर्निया में विश्वविद्यालय ने मुझे सम्मानित भी किया था."- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
'सोशल साइट पर है डिग्री अपलोड': सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार उनसे व्यक्तिगत रूप से 25 वर्षों से लड़ रहे हैं. उनके घर का नाम राकेश कुमार है लोग उन्हें इस नाम से भी जानते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी डिग्री पूरी तरह से सही है और जहां दिखाने की जरूरत पड़ेगी वहां वह उसे दिखाएंगे भी और बाकी उनकी डिग्री सोशल साइट फेसबुक पर उन्होंने 2019 में अपलोड किया था. कोई भी उसे देखकर चेक कर सकता है.
नीरज कुमार ने कही थी ये बात: दरअसल जनता दल यूनाइटेड की ओर से प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डिग्री पर सवाल खड़े किए हैं और डी लिट् की डिग्री को फर्जी बताया है. डिग्री सही है इस बात की पुष्टि करने के लिए उन्होंने 72 घंटे की मोहलत दी है. इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है.