बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कल पहुंचेंगे बिहार, नेताओं को देंगे चुनावी मंत्र - बिहार के दौरे पर जेपी नड्डा

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

जेपी नड्डा
जेपी नड्डा

By

Published : Sep 10, 2020, 7:37 PM IST

पटना:भारतीय जनता पार्टी औपचारिक तौर पर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस भी बिहार पहुंच रहे हैं. भाजपा के शीर्ष नेता विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में सक्रियता बढ़ गई है. नरेंद्र मोदी की वर्चुअल संवाद के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी सक्रिय हो गए हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. बिहार दौरे के दौरान जेपी नड्डा कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं, इसको लेकर भाजपा के तमाम सीनियर लीडर पटना में कैंप कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट
'पटन देवी मंदिर का करेंगे दर्शन'
भाजपा प्रवक्ता डॉ. रामसागर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष दो दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. भाजपा नेता ने कहा कि शुक्रवार शाम 5 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 6 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव संचालन समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. उसके अगले दिन सुबह 9 बजे पटन देवी मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. 11:30 से 12:30 तक आत्म निर्भर भारत अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश कार्यालय से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details