पटना: प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने है. इसको लेकर सभी सियासी दल अभी से ही तैयारियों में जुट गए है. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा 22 फरवरी को पटना दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर राज्य सरकार में पथ निर्माण मंत्री मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं का मनोबल कफी ऊंचा है.
22 फरवरी को पटना आएंगे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता - पथ निर्माण मंत्री मंत्री
नंद किशोर यादव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस इसलिए उनके स्वागत की तैयारियों के लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई थी. उन्होंने बताया कि आयकर गोलंबर के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी भव्य स्वागत किया जाएगा.
11 जिलों में भाजपा कार्यालय का करेंगे उद्धाटन
पथ निर्माण मंत्री मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष का आगमन राजधानी में 22 फरवरी को होगा. इसी दिन वे 11 जिलों में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन पार्टी मुख्यालय से ही करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है इसलिए पार्टी अध्यक्ष का यह दौरा काफी अहम है.
'पार्टी अध्यक्ष का होगा भव्य स्वागत'
नंद किशोर यादव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस इसलिए उनके स्वागत की तैयारियों के लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई थी. उन्होंने बताया कि आयकर गोलंबर के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी भव्य स्वागत किया जाएगा.