बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी तैयारी में BJP से सबसे आगे, बदला कार्यालय का LOOK - कोरोना वायरस

बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ तैयारियों में जुटी हुई हैं. बीजेपी इस कोरोना काल में खास चुनावी तैयारी कर रही है.

बीजेपी
बीजेपी

By

Published : Sep 2, 2020, 10:50 PM IST

पटना:बिहार में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कोरोना संकट को देखते हुए बीजेपी कुछ अलग अंदाज में चुनावी तैयारी में जुटी हुई है. पार्टी के दिग्गज चुनाव प्रचार कैसे करेंगे? इसके लिए भी अलग-अलग तरीके इजाद किए जा रहे हैं. पार्टी कार्यालय में इसके लिए खास तैयारी की जा रही है.

देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. इन सबके बीच बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाल है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की साख दांव पर है. भाजपा और जेडीयू साख बचाने के लिए पूरी ताकत झोंकना चाहेगी. इस संकट की स्थिति में हर एक राजनीतिक दल अलग तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं. बीजेपी दफ्तर में भी साज सज्जा का दौर जारी है.

जानकारी देते संवाददाता
वर्चुअल प्रचार का रहेगा बोलबाला
बिहार विधानसभा चुनाव में वर्चुअल प्रचार का बोलबाला रहेगा. नेता अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे. भाजपा कार्यलय में खास तरह की तैयारी की जा रही है. नेताओं के लिए अलग मंच बनाए गए हैं. इसके अलावा मीडिया से नेता रूबरू हो सके. इसके लिए भी अलग व्यवस्था किए जा रहे हैं. भाजपा कार्यालय से अलग मीडिया सेंटर बनाने की तैयारी भी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details