पटना: राजद विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंहपर पार्टी की तरफ से जारी किए गए शो कॉज नोटिस ने विपक्ष को एक बार और हमला करने का मौका दे दिया है. दरअसल राज्य में सुधाकर सिंह ही नहीं बल्कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और दिनारा के विधायक विजय कुमार मंडल ने भी ऐसे बयान दिए थे, जिससे रातों-रात चर्चा फैल गई थी. अब पार्टी ने सुधाकर सिंह पर शो कॉज नोटिस जारी कर दिया है. लेकिन, बीजेपी यह कह कर हमला कर रही है कि कार्रवाई तो हुई लेकिन एक तरफा क्यों?
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: सुधाकर सिंह पर कार्रवाई को लेकर बोले तेजस्वी..'स्पष्टीकरण के जवाब का कर रहे इंतजार'
पार्टी लाइन से हटकर दिया बयान: दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र और विधायक सुधाकर सिंह ने हाल के दिनों में एक के बाद एक कई ऐसे बयान दिए, जिससे महागठबंधन में राजद और जदयू के बीच असहज स्थिति उत्पन्न हो गई. खास बात यह कि सुधाकर सिंह के निशाने पर महागठबंधन नहीं, बल्कि सीएम नीतीश कुमार थे. दरअसल, सुधाकर ने पार्टी लाइन से हटकर बगावती तेवर अख्तियार किया था. जिसके बाद पार्टी ने उन पर कार्रवाई की है.
सुधाकर नीतीश पर रहे हैं हमलावर: दरअसल, सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'हिटलर' कहा था. पटना में बयान देते हुए उन्होंने उनको 'शिखंडी' कहा. कैमूर में उन्होंने नीतीश कुमार को 'भिखमंगा' तक कह दिया था. हाल ही में खगड़िया में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया था कि नीतीश कुमार को 'टेकुआ की तरह सीधा' कर दिया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार पर बयानबाजी होते देख जेडीयू भी जवाब देने की मुद्रा में आ गई. जेडीयू के नेताओं ने इसे लेकर अपनी नाखुशी भी जाहिर की.
चंद्रशेखर और विजय मंडल भी दे चुके हैं विवादित बयान: चंद्रशेखर ने जहां नीतीश कुमार पर अटैक किया, वहीं राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और दिनारा के राजद विधायक विजय मंडल ने भी विवादास्पद बयान देकर महागठबंधन के माहौल को ही गरम कर दिया. हालांकि विजय मंडल ने अपने बयान पर चौबीस घंटे के बाद ही यू टर्न ले लिया. जबकि चंद्र शेखर अपने बयान पर अड़े रहे. बयान तीन विधायक ने दिया जबकि शो काज एक को ही दिया गया.
बीजेपी ने किया सवाल: आरजेडी की तरफ से की गई कार्रवाई पर पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने कहा था कि 'तेजस्वी यादव की कथनी और करनी में काफी फर्क है. तेजस्वी बात तो ए टू जेड की करते हैं, लेकिन जब कार्रवाई की बात आती है तो भेदभाव साफ नजर आता है.' राज्य में सौहार्द बिगाड़ने वाले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को तेजस्वी संरक्षण दे रहे हैं जबकि अगड़ी जाति से आने वाले नेता सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की जा रही है.
पार्टी विरोधी गतिविधि पर हुई कार्रवाई- RJD: हालांकि, इस कार्रवाई के बाद विपक्ष की तरफ से उठाए गए सवाल से राजद इत्तेफाक नहीं रखती है. पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव कहते हैं, यह सवाल तो कहीं से बनता ही नहीं है. सुधाकर सिंह ने गठबंधन धर्म पार्टी की नीति, पार्टी के निर्णय के विरोध में जाने के बाद लगातार बीजेपी के लाइनों को अपनाते रहे. बीजेपी उनकी भाषा को सराहती रही. स्वभाविक तौर पर पार्टी अपने आचार संहित से बंधी हुई है. राष्ट्रीय नेतृत्व ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की. कोई भी हो धर्म या मजहब देखकर राजद कार्रवाई या नोटिस नहीं देती.