पटना : बुधवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) के मामले को लेकर संविधान और 'बंच ऑफ थॉट' की बात की. तेजस्वी यादवके बयान पर बीजेपी नेता राम सागर सिंह ने पलटवार किया है.
तेजस्वी पर बीजेपी का पलटवार
नेता प्रतिपक्षके बयान पर बीजेपी नेता राम सागर सिंह (Ram Sagar Singh) ने कहा कि उसी 'बंच ऑफ थॉट' के चलते लालू यादव पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने कहा कि जनता ने इसी बड़बोलेपन के कारण बिहार में RJD (राष्ट्रीय जनता दल) को रिजेक्ट किया था. आज भी उनकी सोच नहीं बदली है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के लोग संविधान का पूरी तरह पालन करते हैं और जहां भी दलितों को हक़ की बात की गई है उसका पालन भी करते हैं.
ऐसे नेताओं को जनता ने दिया जवाब
उन्होंने साफ-साफ कहा कि देश की जनता ने ऐसे नेताओं को कई बार जवाब भी दिया है. कहीं ना कहीं फिर भी ये बड़बोलेपन से बाज नहीं आते हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. बता दें कि पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादवने चिराग पासवान को पार्टी में आने का न्योता देते हुए कहा था कि अब चिराग भाई को तय करना है कि वह 'बंच ऑफ थॉट्स' (Bunch of Thought) वालों के साथ करना चाहते हैें या फिर बाबा साहेब ने जो संविधान लिखा उसका साथ देंगे.