पटना:पालीगंज अनुमंडल मख्यालय बाजार अंतर्गत खत्री मुहल्ला में दो दिवसीय भाजपा कार्यकर्ता का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित कर बिक्रम पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा ने किया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुण्य तिथि के अवसर पर याद करते हुए समर्पण दिवस मनाया.
ये भी पढ़ें:2005 में क्राइम कंट्रोल का नीतीश मॉडल था हिट, अब कैसे हो गया फ्लॉप?
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला नगर मंडल महामंत्री दुर्गेश नारायण यादव की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें प्रशिक्षक के रूप में पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवेन्द्र धारी सिंह, विधानसभा प्रभारी सह पटना ग्रामीण उपाध्यक्ष राज कुमार शर्मा सहित अन्य प्रशिक्षकों ने भाजपा के इतिहास पर प्रकाश डाला.
प्रशिक्षण शिविर में मौजूद लोग ये भी पढ़ें:कोरोना टेस्ट SCAM: मुजफ्फरपुर में भी आंकड़ों में फर्जीवाड़ा का खेल, लीपापोती की कवायद शुरू
श्याम प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर पुष्पाजंलि
कार्यकर्ताओं को बताया गया कि वर्ष 1952 से 1980 तक जनसंघ के नाम से पार्टी को जान जाता था. 6 अप्रैल 1980 से अब तक का सफर कार्यकर्ताओं के लिये बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा है. मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ जे संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्याम प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा से उनके योगदान को याद किया.