बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जयंती पर याद किये गए लौह पुरुष सरदार पटेल, BJP ने बुद्धिजीवी समागम कार्यक्रम का किया आयोजन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महागठबंधन के नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार लालटेन युग से बाहर निकल चुका है. नीतीश कुमार की बदौलत प्रदेश में एलईडी युग आ गया है.

सरदार पटेल की जयंती समारोह
सरदार पटेल की जयंती समारोह

By

Published : Nov 1, 2020, 1:26 AM IST

पटना: देश लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती समारोह मना रहा है. राजधानी पटना में भी भाजपा नेताओं ने सरदार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर बुद्धिजीवी समागम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राजधानी के कई बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,स बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.

'आधुनिक भारत के शिल्पकार थे सरदार पटेल'
सरदार पटेल को याद करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के शिल्पकार थे. उन्होंने भारत के 560 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत निर्माण में अपना अहम योगदान दिया था. जिसके बदौलत आजाद भारत की तस्वीर देखने को मिल रही है.

सरदार पटेल की मूर्ति कांग्रेस को लगानी चाहिए थी. लेकिन राजनीतिक कारणों के कारण कांग्रेस ऐसा करने में नाकाम रही. जिसके बाद प्रधानमंंत्री मोदी ने सरदार पटेल की पूरे विश्वभर से सबसे ऊंची मुर्ती लगवाने का कार्य किया- जेपी नड्डा

'लालटेन युग से बाहर निकल चुका है बिहार'
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महागठबंधन के नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार लालटेन युग से बाहर निकल चुका है. नीतीश कुमार की बदौलत प्रदेश में एलईडी युग आ गया है. जेपी नड्डा ने आगे कहा कि लालू के बेटे तेजस्वी यादव 10 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कर रहे हैं. लेकिन राजद शासन काल के 15 साल में प्रदेश के 20 लाख लोगों ने पलायन किया था.

जिस समय प्रदेश में लालू-नीतीश की सरकार बनी थी. उस समय बिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते जब उस समय मैंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को फोन किया. उस दौरान वे घोड़े पर सवार थे. उन्होंने मुझसे बात करना उचित नहीं समझा. ऐसे लोग भी अब मेनिफेस्टो की बात करने लगे हैं. जो अपने-आप में एक बेइमानी है: जेपी नड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details