बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP संगठन प्रभारी भिखुभाई दलसानिया के तेवर सख्त, 'पार्टी दफ्तर में नेताओं की नहीं चलेगी मनमानी' - भीखुभाई दलसानिया

नागेंद्र नाथ की जगह बिहार बीजेपी के संगठन प्रभारी बनाए गए भीखुभाई दलसानिया (Bhikhubhai Dalsaniya) पहली बार पटना पहुंचे. पटना में उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ. आते ही उन्होंने कार्य को महत्व देते हुए कई बातें कार्यकर्ताओं से साझा कर दी.

भिखुभाई दलसानिया
भिखुभाई दलसानिया

By

Published : Sep 4, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 7:08 PM IST

पटना: भारतीय जनता पार्टी (Bihar BJP) बदलाव के दौर से गुजर रही है. बिहार भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने हस्तक्षेप किया है और नए सिरे से पुनर्गठन की तैयारी चल रही है. संगठन महामंत्री के रूप में भीखुभाई दलसानिया(Bhikhubhai Dalsaniya) ने कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालते ही भिखुभाई ने अपने तेवर दिखला दिए हैं.

यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं भीखुभाई दलसानिया, जिन्हें नागेंद्र नाथ की जगह मिली बिहार BJP के संगठन महामंत्री की अहम जिम्मेदारी

बिहार भाजपा बदलाव के दौर से गुजर रही है. संगठन में भी फेरबदल हुआ है. निवर्तमान संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ का तबादला रांची कर दिया गया है. उन्हें क्षेत्रीय संगठन महामंत्री बनाया गया है. गुजरात में लंबे समय तक काम कर चुके भिखुभाई दलसानिया को बिहार का संगठन महामंत्री बनाया गया है. भिखुभाई ने भी कार्यभार संभाल लिया है.

देखें वीडियो

परिचयात्मक बैठक के दौरान ही नए संगठन महामंत्री ने अपने तेवर दिखा दिए हैं. भाजपा दफ्तर में पार्टी पदाधिकारियों के लिए समय सारणी तय कर दी गई है. पार्टी के तमाम पदाधिकारी सुबह 10 बजे पार्टी दफ्तर आ जाएंगे. 7 बजे तक ही वे पार्टी दफ्तर में काम कर सकेंगे. अनावश्यक रूप से देर रात तक अब नेता चौकड़ी नहीं लगा पाएंगे.

भीखुभाई ने तमाम पदाधिकारियों और नेताओं से कहा है कि वह बताएं कि उनके जिम्मे कौन सा काम है और वह क्या काम कर रहे हैं. संगठन महामंत्री ने कार्यकर्ताओं को इस बात के लिए सख्त हिदायत दी है कि उनके बैनर पोस्टर और स्वागत के लिए कार्यक्रम ना किए जाएं. सब लोग काम में ध्यान लगाएं.

भीखुभाई ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा है कि वह सिर्फ नमस्ते करने के लिए हमसे मिलने ना आएं. कोई काम के लिए अगर कोई हमारे कक्ष में आए, तो काम होते ही कक्ष छोड़ दें. ऐसा करने से कार्य संस्कृति अच्छी होगी. बैठक में हिस्सा लेने के बाद संगठन महामंत्री बेगूसराय और खगड़िया के लिए रवाना हो गए.

आपको बता दें कि भिखुभाई दलसानिया पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के करीबी हैं. गुजरात में तीन दशक तक संगठन के लिए काम करने का अनुभव इन्हें प्राप्त है. बिहार में भाजपा को आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारी भीखुभाई के कंधों पर है. नागेंद्र नाथ लंबे समय तक बिहार भाजपा के संगठन प्रभारी रहे, लेकिन अकेले दम पर भाजपा को बहुमत नहीं दिला सके.

'नए संगठन प्रभारी से हम लोगों ने मुलाकात की है. फिलहाल परिचयात्मक बैठक हुई है. बैठक में तमाम नेताओं को संगठन महामंत्री ने पार्टी के लिए काम करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कार्यकर्ता और नेताओं को स्वागत कार्यक्रम से दूर रहने के लिए कहा गया है.'-अखिलेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता

'हम लोगों के साथ नए संगठन महामंत्री की बैठक हुई है. बैठक में पार्टी के लिए तन मन धन से काम करने पर सहमति बनी है. नागेंद्र नाथ ने जिस काम को छोड़ा है, उसे नए संगठन प्रभारी आगे बढ़ाने का काम करेंगे.'-नवल किशोर यादव, उप नेता, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन

आपको बताएं कि नागेंद्र नाथ को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री बनाया गया है. उनका मुख्यालय रांची रहेगा. जबकि केंद्रीय नेतृत्व ने भीखुभाई दलसानिया को बिहार का संगठन महामंत्री बनाया है. नागेंद्र नाथ 2011 में बिहार आए थे. करीब 9 साल तक बिहार भाजपा के लिए नागेंद्र नाथ ने सेवा दी. नागेंद्र जहां अगड़ी जाति से आते हैं. वहीं, गुजरात निवासी भीखुभाई दलसानिया पिछड़ी जाति से आते हैं.

भिखुभाई दलसानिया 1997 में बीजेपी से जुड़े थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विचारों को मानने वाले दलसानिया पिछले 20 वर्षों से गुजरात बीजेपी के संगठन मंत्री थे. संगठन मंत्री रहते हुए उन्होंने पार्टी और संगठन को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. उनमें राजनीतिक कौशल और रणनीति बनाने की जबरदस्त प्रतिभा है.

यही वजह है कि वे 2 दशक से भी अधिक समय तक इतने अहम पद पर बने रहे. हालांकि 1 अगस्त 2021 को उन्हें गुजरात बीजेपी के संगठन मंत्री पद से हटा दिया गया था. भिखुभाई दलसानिया 2004 से गुजरात के संगठन मंत्री का काम देख चुके हैं. इस भूमिका के तौर पर उन्होंने दो लोकसभा चुनावों और दो विधानसभा चुनावों में संगठन की जिम्मेदारी निभाई है.

यह भी पढ़ें- समाजवादी नेताओं के कंधों पर बिहार BJP को भरोसा नहीं! भीखुभाई दलसानिया बनाएंगे भविष्य की रणनीति

Last Updated : Sep 4, 2021, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details