बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारी NRI को एक मंच पर लाने की कवायद में जुटी BJP, 29 फरवरी को होगा कार्यक्रम - एनआरआई संयोजक अनिल दत्त सिंह

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार और एनआरआई संयोजक अनिल दत्त सिंह ने इसकी जानकारी दी. देवेश कुमार ने कहा कि इस मेगा इवेंट में डॉक्टर, उद्योगपति और आईटी विशेषज्ञ शामिल होंगे.

बैठक

By

Published : Nov 24, 2019, 5:44 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 11:42 PM IST

पटना: बिहार बीजेपी एनआरआई बिहारियों को एक मंच पर लाने के लिए इवेंट करने जा रही है. 29 फरवरी को राजधानी के ज्ञान भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जहां जेश भर से सभी एनआरआई बिहारी एक मंच पर इकठ्ठा होंगे. इसको लेकर बीजेपी का विदेश विभाग काम में लग गया है.

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार और एनआरआई संयोजक अनिल दत्त सिंह ने इसकी जानकारी दी. देवेश कुमार ने कहा कि इस मेगा इवेंट में डॉक्टर, उद्योगपति और आईटी विशेषज्ञ शामिल होंगे. जिससे बिहार को इससे लाभ होगा.

ये भी पढ़ें:- नौकरी निरस्त होने पर BJP कार्यालय पहुंचे लोक शिक्षक, किया जमकर हंगामा

लंबे समय से जुटी बीजेपी
देवेश कुमार ने बताया कि एनआरआई को एक मंच पर इकट्ठा करने के लिए बीजेपी का एनआरआई प्रकोष्ठ लंबे समय से लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि निवेश को लेकर इस मेगा इवेंट में कोई बातचीत नहीं होगी. लेकिन, बीजेपी की ओर से एनआरआई बिहारियों का एक डाटाबेस तैयार किया जा रहा है और उस दिशा में काम भी हो रहा है. एनआरआई बिहारियों को एक मंच पर लाने में ये मेगा इवेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

60 देशों में बना कन्वेनर
वहीं, एनआरआई प्रकोष्ठ के संयोजक अनिल दत्त सिंह ने कहा इस मेगा इवेंट में डॉक्टर से लेकर आईटी विशेषज्ञ होंगे. उन्होंने बताया कि 12 करोड लोगों में दो करोड़ ऐसे लोग हैं जो बिहार से बाहर हैं और विदेश में हैं. उन्होंने बताया कि उन लोगों को एक मंच पर लाने के लिए 60 देशों में कन्वेनर बनाया गया है. इसके साथ देश के मेट्रो सिटी और प्रमुख शहरों में भी कन्वेनर बनाया गया है.

Last Updated : Nov 24, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details