पटना: भाजपा ने राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जिस व्यक्ति से अपना घर नहीं संभलता, जिसने अपने भाई को बेघर कर दिया है. वो बिहार क्या संभालेगा. तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप को ना सिर्फ घर से, परिवार से, पार्टी से बल्कि हर जगह से निकाल दिया है.
गौरतलब है कि राजद के एक कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ था. कार्यक्रम में भाग लेने राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पहुंचे थे. लेकिन वहां पोस्टर में अपनी फोटो और नाम नहीं देखकर तेजप्रताप भड़क गए. जब उन्होंने इस बाबत सवाल किया तो वहां मौजूद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और तेजप्रताप मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.