बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP का तेजस्वी पर हमला, कहा- अपना घर संभलता नहीं, बिहार को क्या संभालेंगे - rjd

तेजस्वी यादव के पांचवें चरण के चुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा करने पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पलटवार किया है. दोनों भाइयों में आए दिन होने वाली अनबन को उजागर करते हुए पटेल ने पहले अपने घर को संभालने की सलाह दी.

प्रेम रंजन पटेल बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : May 6, 2019, 5:08 PM IST

Updated : May 6, 2019, 6:08 PM IST

पटना: भाजपा ने राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जिस व्यक्ति से अपना घर नहीं संभलता, जिसने अपने भाई को बेघर कर दिया है. वो बिहार क्या संभालेगा. तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप को ना सिर्फ घर से, परिवार से, पार्टी से बल्कि हर जगह से निकाल दिया है.

गौरतलब है कि राजद के एक कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ था. कार्यक्रम में भाग लेने राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पहुंचे थे. लेकिन वहां पोस्टर में अपनी फोटो और नाम नहीं देखकर तेजप्रताप भड़क गए. जब उन्होंने इस बाबत सवाल किया तो वहां मौजूद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और तेजप्रताप मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.

प्रेम रंजन पटेल बीजेपी प्रवक्ता

तेजस्वी के बयान पर बीजेपी का पलटवार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जब पांचवें चरण के चुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा किया, तो बीजेपी नेताओं ने राजद के अंतर्विरोध और परिवार में कलह की बात को सामने ला दिया. उन्होंने कहा कि जब दोनों भाइयों को आपस में नहीं पट रहा तो वो जनता की समस्याओं का क्या समाधान करेंगे.

Last Updated : May 6, 2019, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details