पटना:नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर तेजस्वी यादव और कन्हैया कुमार लगातार मुहिम चला रहे हैं. दोनों नेता लगातार दौरे कर लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं. बीजेपी ने दोनों नेताओं के स्टैंड पर सवाल खड़े किए हैं.
CAA पर लोगों को बरगला रहे हैं कन्हैया और तेजस्वी- BJP
कन्हैया कुमार जहां जन गण मन यात्रा के तहत राज्यभर में घूम रहे हैं, वहीं तेजस्वी बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी ने दोनों युवा नेताओं पर निशाना साधा है. प्रदेश प्रवक्ता के मुताबकि दोनों अपने राजनीतिक वजूद तलाशने के लिए नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.
'लोगों के बीच भम्र पैदा करने का आरोप'
बीजेपी ने कन्हैया कुमार और तेजस्वी यादव पर लोगों के बीच भम्र पैदा करने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि कन्हैया और तेजस्वी दोनों जनता को बरगला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कन्हैया और तेजस्वी अपने राजनीतिक वजूद तलाशने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम के मुद्दे पर लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.
अल्पसंख्यकों को कर रहे गुमराह- BJP
प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि दोनों नेता अल्पसंख्यकों के बीच जाकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार जब जेएनयू के प्रेसिडेंट थे, तब उन्होंने गरीब और दलितों के खिलाफ काम किया था. लेकिन अब वह लोगों को भटका रहे हैं.