पटना:जमीन के बदले नौकरी ( Land For Jobs Scam) देने के मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत उनके परिवार पर जांच एजेंसियों का शिकंजा (BJP On Charge Sheet Against Lalu Yadav ) कसता जा रहा है. आरजेडी जांच एजेंसी पर लगातार हमलावर है और बीजेपी पर निशाना साध रही है. वहीं बीजेपी ने लालू परिवार पर शिकंजा कसने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है.बीजेपी प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह (BJP Spokesperson Dr Ram Sagar Singh) ने कहा है कि लालू परिवार कानूनी शिकंजे के साथ साथ नीतीश के शिकंजे में भी फंस गए हैं. जमीन दो नौकरी लो और जमीन दो होटल लो एफआईआर के सूत्रधार तो नीतीश की टीम ही थी.
पढ़ें- Land For Job Scam: लालू यादव के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट
'लालू परिवार पर एफआईआर के सूत्रधार नीतीश कुमार': बीजेपी प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और उनकी टीम के लोगों ने लालू परिवार पर एफआईआर कराया था. लालू परिवार पर एक बार फिर सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है. नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. सीबीआई के एक्शन के बाद बिहार में सियासत शुरू हो गई है और राजद हमलावर दिख रही है.
"सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल किया हे. आगे आईआरटीसी में तेजस्वी पर भी आरोप पत्र दाखिल होंगे. फिर लालू परिवार को जेल यात्रा कराकर नीतीश कुमार बड़ी चालाकी से सत्ता और राजद पर कब्जा कर लेंगे. सटा कर मारने की कला के नीतीश कुमार माहिर खिलाड़ी रहे हैं. अलग अलग समय में अनेकों विरोधियों को अपने साथ मिलाकर उसकी राजनीतिक लीला समाप्त कर दी है."- डॉ राम सागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता