पटना: अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में बवाल (Ruckus in Bihar over Agneepath scheme) है राजनीतिक दल जहां एक ओर योजना को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ छात्र उग्र आंदोलन कर रहे हैं. राजद की ओर से योजना पर सवाल खड़े किए गए तो भाजपा की ओर से भी पलटवार किया गया. बीजेपी ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के लिए जरूरी है. युवाओं में भ्रम फैलाकर प्रदर्शन के जरिए जगह जगह ट्रेनें रोकी जा रही हैं. इससे आवागमन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: अग्निपथ स्कीम के विरोध में छपरा में प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने ट्रेन में लगायी आग
सेना का मनोबल गिरा रहे तेजस्वी: दरअसल, अग्निपथ योजना को लेकर राजद की ओर से सवाल खड़े किए गए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने योजना को ही कटघरे में खड़ा किया और कहा कि योजना से छात्रों का हित होने वाला नहीं है. भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अग्निपथ योजना की आलोचना के क्रम में सेना भर्ती प्रक्रियाओं में भ्रष्टाचार, जातिवाद और क्षेत्रवाद का आरोप लगाकर जाने अंजाने में सैनिकों का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं. ये योजना रक्षा विभाग के सैनिक अधिकारियों के द्वारा अपनी जरूरत के अनुसार तैयार की गई योजना है न कि भाजपा की योजना है.
चार साल के रिटायरमेंट के बाद समाज को अनुशासित, स्किल्ड युवा मिलेंगे. हरेक ब्लॉक में आज स्किल्ड प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक, आईटी प्रोफेशनल की कमी है, इस योजना के बाद कमी नहीं रहेगी. समाज को अनुशासित, सेवा भाव और स्किल्ड लोग मिलेंगे.
''विश्व में बदलती युद्ध की रणनीति को देखते हुए भारत सरकार अग्निपथ योजना लेकर आई. इसकी सराहना करना चाहिए. अब लड़ाई सिर्फ बॉर्डर पर नहीं हो रही है बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी छद्म युद्ध लड़ा जा रहा है. ऐसी लड़ाई लड़ने के लिए ये योजना कारगर है. विश्व के अनेक देश ऐसी योजना बनाकर भर्तियां की जा रहीं हैं. आज इजराइल इसी तरह की योजना के सहारे विरोधियों से लड़ रहा है. यूक्रेन इसी के सहारे रूस जैसी महाशक्ति को इतने दिनों से रोके हुए है. भारत के युवाओं को भी इस बात को समझना चाहिए. अग्निपथ योजना में 4 साल बाद लौटने के बाद भी हमारे बच्चे बैठे नहीं रहेंगे. उनको अर्ध सैनिक बलों में प्राथमिकता मिलेगी. तेजस्वी जनता को भरमाए नहीं, भड़काएं नहीं''- डॉ राम सागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
तेजस्वी ने ट्वीट कर केंद्र को घेरा: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर अब राष्ट्रीय जनता दल ने वार किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) ने बुधवार को ट्वीट किया कि ''अगर देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं भारतीय रेलवे व सेना में भी नौकरियां ठेके एवं सिविल शिक्षा में लेटरल एंट्री के नाम पर दी जाने लगेंगे तो युवा क्या करेंगे ? उन्होंने यह भी लिखा कि क्या युवा पढ़ाई और 4 वर्षों की संविदा नौकरी भविष्य में बीजेपी के पूंजीपति मित्रों के व्यवसायिक ठिकानों की रखवाली के लिए करेंगे!''