बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News : बीजेपी कार्यालय रविवार को रहेंगे बंद, कार्यकर्ता परिवार के साथ बिताएंगे वक्त

अब बीजेपी कार्यालय रविवार को बंद रहेगा. केंद्रीय नेतृत्व की ओर से यह फरमान जारी किया गया. न सिर्फ प्रदेश कार्यालय, बल्कि जिला स्तर के दफ्तर भी रविवार को बंद रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 6, 2023, 6:19 PM IST

पटना: बिहार के राजनीतिक दलों के दफ्तर में सप्ताह में एक दिन अवकाश तय किया जा रहा है. केंद्रीय नेतृत्व की ओर से बिहार भाजपा के लिए भी फरमान आया है. अब बीजेपी कार्यालय रविवार को बंद रहेगा और नेताओं और कार्यकर्ताओं की आवाजाही बंद रहेगी. राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय रविवार को बंद रहता है और यह सिलसिला पिछले 2 साल से चल रहा है. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिसकी इच्छा दफ्तर आने की हो उन्हें रोका नहीं जाए.

ये भी पढ़ें : कार्यकर्ताओं के पॉजिटिव मिलने के बाद BJP कार्यालय में लटका ताला, कई शीर्ष नेताओं पर कोरोना का खतरा

बीजेपी में केंद्रीय नेतृत्व से मिला है फरमान : अब बिहार भाजपा के लिए भी केंद्रीय नेतृत्व की ओर से फरमान आया है. प्रदेश और जिला स्तर के कार्यालय रविवार के दिन बंद रहेंगे. विशेष परिस्थिति में ही कार्यालय को खोला जा सकेगा. कार्यालय बंद रहने के दौरान कार्यकर्ताओं की आवाजाही पर रोक रहेगी. केंद्रीय नेतृत्व की ओर से बिहार भाजपा को दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है कि पार्टी की ओर से तय किया गया है कि रविवार के दिन प्रदेश और जिला स्तर के कार्यालय बंद रखे जाएंगे. सुबह 10:00 बजे प्रार्थना के लिए वक्त मुकर्रर किया गया है.

बीजेपी दफ्तर के नोटिस बोर्ड पर चिपकी सूचना

फैसले से कार्यकर्ताओं में नाराजगी : मानवीय आधार पर पार्टी की ओर से तय किया गया है कि पार्टी के दफ्तर में काम करने वाले कर्मियों को एक दिन का अवकाश दिया जाएगा साथ ही कार्यकर्ताओं के लिए भी राहत की बात होगी. कार्यकर्ता रविवार का दिन परिवार के साथ बिता कर अगले दिन रिफ्रेश होकर पार्टी के काम में लग सकते हैं. पार्टी के इस फैसले से कुछ कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. पार्टी दफ्तर में ताला लगाए जाने के फैसले को कार्यकर्ता और नेता हैरत भरी निगाहों से देख रहे हैं. उनका मानना है कि दफ्तर में आने से रोक नहीं होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details