बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस नेता किसान की आड़ में देश में एक अलग स्थिति पैदा करना चाहते हैं - Tractor rally

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन मंगलवार को उदयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता किसान की आड़ में देश में एक अलग स्थिति पैदा करना चाहते हैं.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

By

Published : Feb 16, 2021, 11:06 PM IST

उदयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन मंगलवार को अपने अल प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान रोटरी बजाज भवन में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने उनका ढोल नगाड़ा और गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने देश और प्रदेश के तत्कालीन मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें-निकाय चुनाव में अपना गढ़ हारने वाले नेताओं को उपचुनाव की जिम्मेदारी, क्या पार्टी की लाज बचा पाएंगे ये नेता ?

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में कांग्रेस के नेता किसान की आड़ में देश में एक अलग स्थिति पैदा करना चाहते हैं. लेकिन देश के लोगों ने जान लिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में किसान बसते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसानों के हित में काम कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

किसानों को मालूम है...

हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के बहकावे में देश का 99.99 किसान नहीं है. सब जगह किसानों को मालूम है कि उनकी अगर कोई चिंता करेगा तो प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ईमानदारी से काम कर रहे हैं और उनका कोई एजेंडा नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत को बढ़ा रहे हैं, तो कुछ लोग साजिश के नाम पर गुमराह कर रहे हैं.

कांग्रेस पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर रैली के नाम पर ट्रैक्टर को टैंक बना देंगे और उससे गणतंत्र को कुचल देंगे, यह नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी आंदोलन के नाम पर मीडिया कर्मियों पर हमला किया गया, जवानों पर हमला किया गया और अपने ही देश के जवान लाल किले से कूदकर जिंदगी बचाने में जुटे हुए थे. उन्होंने कहा कि सेना पुलिस में भर्ती किसान के परिवार के बेटे हैं, जिन्हें बेदर्दी से पीटा गया.

'भाजपा सब लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ेगी'

बिहार के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम सब लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जितने सीएम गहलोत ने होर्डिंग लगा दिए हैं, इतने पैसे में तो जिलों के आसपास काम कर देते. इससे सरकार का कम से कम एक काम तो दिख जाता.

'आने वाले दिनों में रेट कम होगी'

हुसैन ने कहा कि गहलोत सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं. होर्डिंग में गहलोत साहब की तस्वीर दिखती है, लेकिन काम कम दिखाई पड़ता है. पेट्रोल और डीजल को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रेट कम होगी. उन्होंने कहा कि मुझे जो नई जिम्मेदारी मिली है उससे बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details