बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तरह बिहार विधानसभा में RJD का सफाया तय : शाहनवाज हुसैन - Shahnawaz Hussain attack on opposition

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में विकास के काम हुए हैं, जिन्हें फर्क नजर नहीं आता है वह सभी विभाग के बजट पर एक बार नजर दौड़ाएं, उन्होंने कहा कि विपक्ष में बैठे लोग सिर्फ झूठी बयानबाजी करते हैं.

शहनवाज हुसैन
शहनवाज हुसैन

By

Published : Sep 19, 2020, 2:01 PM IST

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को यहां दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही राजद का आगामी विधानसभा चुनाव में सफाया हो जाएगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग बड़ी जीत साबित करेगी.

'नीतीश कुमार ने नामुमकिन को मुमकिन किया'
पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हुसैन ने 15 वर्षों में बिहार के विकास का आंकड़ावार विवरण देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने नामुमकिन को मुमकिन किया है.

नीतीश कुमार को देश का सबसे अनुभव वाला मुख्यमंत्री बताते हुए कहा, 'नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और लोकसभा चुनाव की तरह तकरीबन 100 प्रतिशत सीटें हम जीतेंगे. राजद लोकसभा में खाता भी नहीं खोल पाए, हम इस बार भी अपने विरोधियों को जीरो पर आउट करेंगे.'

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःपप्पू यादव बोले- बिहार को एक नए विकल्प की जरूरत, हम करेंगे जनता की अपेक्षाओं को पूरा

नीतीश कुमार फिर बनेंगे मुख्यमंत्री
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जिसे बिहार का विकास नहीं दिखता उसे जानना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले हुए लोकसभा चुनाव में राजद का खाता नहीं खुल पाया था और अब बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है.

उन्होंने कहा कि बिहार को प्यार करने वाले प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के दिनों में बिहार को कई तोहफे दिए हैं. बिहार के लोग नीतीश कुमार को फिर मुख्यमंत्री बनाएंगे.

'विकास के मुद्दे पर ही चुनाव मैदान में जाएगी बीजेपी'
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर ही चुनाव मैदान में जाएगी और केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यो को लोगों को बताएगी. उन्होंने राजग में किसी तरह के मनमुटाव से इनकार करते हुए कहा कि राजग में दिल मिले हुए हैं, सभी सीटों पर राजग चुनाव लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details