नई दिल्ली/पटना:BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा बिहार दौरे पर आज आ रहे हैं. दो दिन तक वह बिहार में रहेंगे. इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव में उतरे NDA के उम्मीदवारों को लिए रैली करेंगे. बिहार में आज उनकी दो रैलियां होनी है.
आज बक्सर और आरा में रैली करेंगे JP नड्डा
JP नड्डा कि आज बक्सर के किला मैदान में एक बजे जनसभा है. दोपहर 3:15 बजे आरा में रैली करेंगे. आरा के महाराजा कॉलेज मैदान में उनकी रैली होगी. आरा में रैली करने के बाद शहीद भवन चौक के पास एक होटल में NDA नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में BJP के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, सांसद, विधानसभा प्रत्याशी, विधानसभा प्रभारी आदि शामिल रहेंगे.
बुधवार को 2 रैलियों को संबोधित करेंगे JP नड्डा
वहीं, बुधवार को JP नड्डा दो रैलियों को संबोधित करेंगे. कल बेतिया के रमना मैदान में 12:50 बजे दोपहर में रैली करेंगे. उसके बाद वहां से वह मोतिहारी जायेंगे. जहां पिपरा के चकिया में 3 बजे रैली करेंगे. NDA समर्थित उम्मीदवार के लिए रैली करेंगे.
NDA से अलग हो कर चुनाव लड़ेगी लोजपा
बता दें बिहार NDA में जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा एवं विकासशील इंसान पार्टी है. लोजपा बिहार में NDA से अलग होकर 143 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ज्यादातर सीटों पर लोजपा ने जदयू के खिलाफ उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
बिहार में 3 चरणों में होंगे चुनाव
बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए वोटिंग 28 अक्टूबर. दूसरे चरण के लिए वोटिंग तीन नवम्बर. तीसरे एवं आखिरी चरण के लिए वोटिंग सात नवंबर को होनी है. 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.