बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज से बिहार दौरे पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीट शेयरिंग पर CM नीतीश से कर सकते हैं बात - बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

माना जा रहा है कि नड्डा की मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से हो सकती है. इस मुलाकात के दौरान सीट शेयरिंग फार्मूले पर बातचीत होने की भी संभावना है.

JP nadda
JP nadda

By

Published : Sep 11, 2020, 6:43 AM IST

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान वह चुनावी लिहाज से कई बड़े कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. नड्डा जहां पटना के पार्टी कार्यालय में चुनावी संचालन समिति की बैठकर लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे, वहीं अगले दिन बिहार में आत्मनिर्भर भारत मुहिम का आगाज भी करेंगे.

बीजेपी नेताओं का कहना है कि पार्टी अब पूरी तरह से इलेक्शन मोड में है. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह लगातार राज्य में डटे हुए हैं. राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष हाल में राज्य का दौरा कर जा चुके हैं. पार्टी लगातार चुनावी अभियानों को गति देने में जुटी हुई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दौर से पूरे अभियान को और धार देंगे.

बीजेपी के कई बड़े नेता पटना में मौजूद रहेंगे
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पहुंचने से पहले ही बीजेपी के कई बड़े नेता पटना में मौजूद रहेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, का भी आज पटना पहुंचने का कार्यक्रम है.

सीट शेयरिंग पर CM नीतीश से कर सकते हैं बात
माना जा रहा है बिहार दौरे के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक हो सकती है, जिसमें सीट शेयरिंग फार्मूले को लेकर बातचीत भी होने के आसार हैं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जहां पार्टी के चुनाव संचालन समिति की बैठक लेंगे, वहीं अगले दिन शनिवार को वह राज्य के कुछ हिस्सों का दौरा भी करेंगे. वह मंदिरों का दर्शन करने भी जा सकते हैं. वह विभिन्न समूहों के साथ संवाद भी करेंगे.

जेपी नड्डा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मधुबनी में मास्क बनाने वाले समूहों से भी संपर्क कर सकते हैं. बीजेपी आत्मनिर्भर भारत अभियान में जनभागीदारी पर जोर दे रही है. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह दौरा काफी खास है.

मखाना और मछली उत्पादकों के साथ बैठक करेंगे
इसके बाद नड्डा दरभंगा के लिए निकलेंगे और वहां मखाना और मछली उत्पादकों के साथ बैठक करेंगे. दरभंगा के बाद नड्डा मुजफ्फरपुर के सरैया के लिए रवाना होंगे, जहां लीची किसानों और महिला किसानों के साथ बैठक में सम्मिलित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details