बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पटना साहिब में टेका मत्था - patna sahib

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुगोविंद सिंह जी महाराज का दर्शन कर धन्य हुए. उन्होंने कहा कि गुरुगोविंद सिंह जी महाराज समाज को एक नया आयाम दिया. सिक्ख धर्म के बचाने के खातिर उन्होंने पुत्र तक की कुर्बानी दी.

sahib
जेपी नड्डा

By

Published : Oct 16, 2020, 10:38 PM IST

पटना: चुनावी दौरे पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुगोविंद सिंह जी महाराज का दर्शन किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने उन्हें सरोपा और तलवार भेंट किया. उन्होंने कहा कि मैं पटना साहिब आकर धन्य हो गया, क्योंकि आलौकिक प्रकाश का निर्माण के रुप में गुरु महाराज हैं.

जेपी नड्डा

एनडीए के पक्ष में किया जनसंपर्क

दरअसल, बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे. उन्होंने एनडीए के पक्ष में चुनाव-प्रचार कर जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि बिहार में चौमुखी विकास चाहिए तो एनडीए के पक्ष में वोट करे, ताकि सरकार का अधूरा कार्य पूरा कर सके.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गुर गोविंद के बारे बताया

उन्होंने गुरु से जुड़े अस्त्र-शस्त्र का दर्शन कर कहा कि पटना साहिब में आकर मेरा जीवन धन्य हो गया.क्योंकि दशमेश पिता गुरुगोविंद सिंह जी महाराज समाज को एक नया आयाम दिया. सिक्ख धर्म के बचाने के खातिर उन्होंने पुत्र तक की कुर्बानी दी. ऐसे गुरुओं को मेरा बार-बार प्रणाम स्वीकार हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details