पटना:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जेपी नड्डा मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. जेपी नड्डा पार्टी कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पहुंचे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार बिहार दौरे पर हैं.
CM आवास पहुंचे JP नड्डा, नीतीश कुमार ने किया स्वागत - नीतीश कुमार
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पहुंचे. जहां सीएम नीतीश कुमार ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. विधानसभा चुनाव इसी साल होना है, ऐसे में जेपी नड्डा के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
एक अणे मार्ग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गर्मजोशी के साथ जेपी नड्डा का स्वागत किया. गुलदस्ता भेंटकर नीतीश कुमार ने नड्डा का अभिनंदन किया.
नीतीश के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा विधानसभा चुनाव
वैसे भी पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगा. ऐसे में तीनों घटक दल बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी में सीट शेयरिंग को लेकर किस तरह का तालमेल बैठता है यह देखने वाली बात होगी.