बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वर्चुअल रैली को सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ता ही नहीं आम लोग भी सुनेंगे- संजय मयूख

संजय मयूख ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने राज्य के विकास के लिए बेहतरीन काम किया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह की वर्चुअल रैली को सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ता ही नहीं आम लोग भी सुनेंगे.

patna
Patna

By

Published : Jun 7, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 3:24 PM IST

पटना/ नई दिल्ली:बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को शाम 4 बजे वर्चुअल रैली करने वाले हैं. सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका लाइव टेलीकास्ट होगा. पार्टी का दावा है कि लाखों लोग अमित शाह को सुनेंगे.

'सरकार में जनता की आस्था'
बीजेपी के नेशनल मीडिया को हेड संजय मयूख ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने राज्य के विकास के लिए बेहतरीन काम किया है. जिससे जनता की बिहार और केंद्र सरकार में काफी आस्था है. उन्होंने कहा कि अमित शाह की वर्चुअल रैली को सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ता ही नहीं आम लोग भी सुनेंगे.

पेश है रिपोर्ट

अमित शाह रैली को करेंगे संबोधित
संजय मयूख ने कहा कि चुनाव में भी हम लोगों को इस रैली से काफी फायदा होने वाला है. बिहार की जनता और बीजेपी कार्यकर्ता वर्चुअल रैली को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि बस शाम के 4 बजने का इंतजार है जब अमित शाह रैली को संबोधित करेंगे.

महागठबंधन में सीटों को लेकर घमासान
बता दें कि बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. चुनाव में एनडीए का सीधा मुकाबला महागठबंधन से है. एनडीए की तरफ से सीएम कैंडिडेट नीतीश कुमार होंगे. वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट और सीटों को लेकर लगातार घमासान छिड़ा हुआ है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details