पटना/ नई दिल्ली:बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को शाम 4 बजे वर्चुअल रैली करने वाले हैं. सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका लाइव टेलीकास्ट होगा. पार्टी का दावा है कि लाखों लोग अमित शाह को सुनेंगे.
'सरकार में जनता की आस्था'
बीजेपी के नेशनल मीडिया को हेड संजय मयूख ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने राज्य के विकास के लिए बेहतरीन काम किया है. जिससे जनता की बिहार और केंद्र सरकार में काफी आस्था है. उन्होंने कहा कि अमित शाह की वर्चुअल रैली को सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ता ही नहीं आम लोग भी सुनेंगे.