बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब के धंधे की सूचना पुलिस को दें लोग तभी सफल होगी शराबबंदी: विवेक ठाकुर - संजय जायसवाल

होली और उसके बाद के दिनों में बिहार के विभिन्न जिलों से जहरीली शराब पीने से कई लोगों के मौत की बात सामने आई. इसपर भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि स्थानीय लोग शराब के धंधेबाजों की सूचना पुलिस को दें ताकि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर सके. जन सहयोग से ही शराबबंदी को सफल बनाया जा सकता है.

Vivek Thakur
विवेक ठाकुर

By

Published : Apr 1, 2021, 3:30 PM IST

पटना: बिहार में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई. इसपर सियासी बयानबाजी भी हो रही है. बीजेपी के नेता अलग-अलग सुर अलाप रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मामले की जांच करने और जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने शराबबंदीसफल बनाने के लिए जन जागरूकता को जरूरी बताया है.

यह भी पढ़ें-जहरीली शराब से मौत के बाद जागा प्रशासन! DM-SP ने सभी थानेदारों को दिया सख्त निर्देश

शराब बन रहा है तो पुलिस को दें सूचना
भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब पीने से मौत की वजह जन जागरूकता की कमी बताया है. उन्होंने कहा "स्थानीय लोग पुलिस को सूचना नहीं देते हैं. धंधेबाज कई साल से शराब बना और बेच रहे हैं. लोगों में जनचेतना की अभी कमी है. स्थानीय लोग सूचना दें ताकि सरकार शराब बनाने वालों पर कार्रवाई कर पाए."

देखें वीडियो

प्रशासन को रहना होगा चौकस
सांसद ने कहा "प्रशासन को चौकस रहने की जरूरत है. जहां भी शराब बनता है उसकी दुर्गंध दूर तक फैलती है. ऐसे में किसी एक व्यक्ति को भी पुलिस की सूचना देनी चाहिए थी. बिहार में भले ही पूर्ण शराबबंदी हो, लेकिन सरकार के साथ-साथ समाज के सभी लोगों को इसके प्रति जागरूक होना पड़ेगा तभी शराब के धंधेबाजों को रोका जा सकता है."

पिछले दिनों शराब पीने से कई लोगों की मौत की बात सामने आई. यह काफी दुखद है. ऐसा नहीं होना चाहिए. हमलोग 50 साल से देखते आ रहे हैं कि धंधेबाज गांव में जहरीली शराब बनाते हैं और उसे पीकर लोग मरते भी हैं. ऐसा कहीं हो रहा है तो लोगों को पुलिस को सूचना देनी चाहिए ताकि कार्रवाई की जा सके."- विवेक ठाकुर, बीजेपी सांसद

यह भी पढ़ें-नीतीश कुमार शराबबंदी लागू करने में पूरी तरह विफल साबित हुए : शक्ति सिंह यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details