पटना: बिहार में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई. इसपर सियासी बयानबाजी भी हो रही है. बीजेपी के नेता अलग-अलग सुर अलाप रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मामले की जांच करने और जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने शराबबंदीसफल बनाने के लिए जन जागरूकता को जरूरी बताया है.
यह भी पढ़ें-जहरीली शराब से मौत के बाद जागा प्रशासन! DM-SP ने सभी थानेदारों को दिया सख्त निर्देश
शराब बन रहा है तो पुलिस को दें सूचना
भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब पीने से मौत की वजह जन जागरूकता की कमी बताया है. उन्होंने कहा "स्थानीय लोग पुलिस को सूचना नहीं देते हैं. धंधेबाज कई साल से शराब बना और बेच रहे हैं. लोगों में जनचेतना की अभी कमी है. स्थानीय लोग सूचना दें ताकि सरकार शराब बनाने वालों पर कार्रवाई कर पाए."