नई दिल्ली/पटना:यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी दलों की ओर से जोर आजमाइश जारी है. एक-दूसरे पर जमकर सियासी बाण छोड़े जा रहे हैं. इस बीच यूपी चुनाव सह प्रभारी और बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर (BJP MP Vivek Thakur) ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तो साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे (Yogi Adityanath Will Contest From Gorakhpur) लेकिन अबतक ना तो समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव, ना बीएसपी चीफ मायावती और ना ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से बताया गया है कि वे किस सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें:BJP ने JDU को दिया झटका तो बोले केसी त्यागी- UP में अकेले लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 18 साल बाद कोई मुख्यमंत्री यूपी का चुनाव लड़ने जा रहा है. अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और मायावती को ये बताना चाहिए कि वे लोग कहां से चुनाव लड़ेंगे. मैं उनको चुनौती देता हूं कि विधानसभा चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर क्रिकेट का उदाहरण देते हुए तंज कसा था कि कई मंत्री और विधायक बीजेपी छोड़ गए. बाबा जी कैच नहीं पकड़ पाए लेकिन मैं अखिलेश से जानना चाहता हूं कि वह कौन सी पिच पर बैटिंग यूपी चुनाव में करेंगे. थोड़ा यह भी बताएं. विवेक ठाकुर ने कहा कि तीनों नेता हार के डर से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. यह लोग अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं है. जब खुद को लेकर जीत का भरोसा नहीं है तो पार्टी इनकी क्या जीतेगी.