पटना: भारतीय जनता पार्टी के टारगेट पर अति पिछड़ा वोट बैंक है. अति पिछड़ों को साधने के लिए सम्मेलनों का दौर भी शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश की वीरांगना झलकारी बाई की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वो अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे को लेकर आए हैं.
पटना में झलकारी बाई की जयंती: भारतीय जनता पार्टी की ओर से अति पिछड़ों को करीब लाने के लिए उत्तर प्रदेश की वीरांगना झलकारी बाई की जयंती समारोह को पहली बार बड़े स्वरूप में मनाया. बिहार भाजपा के तमाम नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. पान बुनकर समुदाय के लोगों को करीब लाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, इसके अलावा सुशील मोदी, हरि साहनी और विजय सिन्हा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
सुशील मोदी ने नीतीश पर लगाया अकर्मठता का आरोप : राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला बोला. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विशेष राज्य का दर्जा का मुद्दा उठा रहे हैं. मध्य प्रदेश ने बगैर स्पेशल स्टेटस के विकास किया है. नीतीश कुमार को किसने रोक रखा था.