बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशील मोदी का सवाल? नीतीश, लालू जब केंद्रीय मंत्री थे, तब पीयू को केंद्रीय दर्जा क्यों नहीं मिला - Sushil Modi Statement On Patna University

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने महागठबंधन के सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीयू छात्र संघ चुनाव की जीत पर जदयू ज्यादा इतराये नहीं. पढ़ें पूरी खबर..

BJP MP Sushil Modi
BJP MP Sushil Modi

By

Published : Nov 21, 2022, 10:15 PM IST

पटनाः पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi Statement On Patna University) ने कहा कि जब नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ताकतवर केंद्रीय मंत्री हुआ करते थे. तब ये दोनों पटना विश्वविद्यालय (पीयू) को केंद्रीय दर्जा क्यों नहीं दिला पाए? सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद तो यूपीए सरकार में इतने पावरफुल थे कि आधी रात में कैबिनेट की बैठक करा कर उन्होंने 2005 में बिहार को राष्ट्रपति शासन के हवाले करा दिया था.

ये भी पढ़ें- महागठबंधन के मंत्री नाकामी छिपाने के लिए थेथरोलाजी पर उतरे: सुशील मोदी

"छात्र संघ चुनाव में किस तरह सत्ता की हनक दिखाई गई और करोड़ों रुपये बहाये गए. यह किसी से छिपा नहीं है. छात्र जदयू की सफलता नीतीश कुमार की जीत नहीं है. महागठबंधन को ज्यादा खुश होने की बजाय, इसकी चिंता करनी चाहिए कि आइसा, माले के समर्थन के बावजूद छात्र-राजद एक भी पद पर क्यों नहीं जीत पायी."-सुशील मोदी, बीजेपी सांसद

विक्रमशिला विवि को सात साल में नहीं मिली भूमिःसुशील मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने वर्षों तक केंद्र की सत्ता में रहने के बावजूद पटना विश्वविद्यालय के लिए कुछ नहीं किया, वे आज ऊंची आवाज में रुदाली गा रहे हैं. भाजपा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम पैकेज के तहत विक्रमशिला खंडहर के निकट नालंदा विश्वविद्यालय की तर्ज पर विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय किया, लेकिन नीतीश सरकार सात साल में भूमि नहीं उपलब्ध करा पायी. उन्होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में चार पद जीतने से छात्र-जदयू और उनके राजनीतिक आकाओं को ज्यादा इतराना नहीं चाहिए. आज भी विश्वविद्यालय कैम्पस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रभावी है.

ये भी पढ़ें-'सुशील मोदी भाजपा में बेरोजगार हैं.. वो इसी काम में लगे हैं कि कौन किस के संपर्क में है' - आलोक मेहता

ABOUT THE AUTHOR

...view details