बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हिम्मत है तो राजद घोषणा करे कि उसे मंदिर जाने वालों के वोट नहीं चाहिए' : सुशील मोदी - सुशील मोदी

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि राजद के विधायक-मंत्री लालू प्रसाद के इशारे पर यदि राम मंदिर और सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. सुशील मोदी ने सीधे राजद को चैलेंज देते हुए कहा कि लालू की पार्टी सीधे यह घोषणा करने की हिम्मत दिखाये कि उसे मंदिर जाने वाले हिंदुओं का वोट नहीं चाहिए.

सुशील मोदी का शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर निशाना
सुशील मोदी का शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर निशाना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 9:58 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों और मंत्रियों की ओर से राम मंदिर को लेकर की जा रही विवादित बयानबाजियों पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा है कि राजद के विधायक और मंत्री लालू यादव के इशारे पर राम मंदिर, देवी सरस्वती और रामचरित मानस पर लगातार अभद्र टिप्पणी करते हैं. सुशील मोदी ने चैंलेंज देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो ये घोषणा कर दें कि उन्हों 'मंदिर जाने वाले हिन्दुओं का वोट नहीं चाहए.'

सुशील मोदी का शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर निशाना: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि राजद कोटे के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अगर मंदिर को गुलामी और शोषण का प्रतीक मानते हैं, तो वे ऐसी पार्टी की गुलामी क्यों कर रहे हैं, जिसके अध्यक्ष परिवार के साथ कभी तिरुपति मंदिर जाते हैं, तो कभी थावे देवी मंदिर में पूजा करते हैं?

''जिस शिक्षा मंत्री को उनके विभागीय अवर मुख्य सचिव ने औकात बता दी और कार्यालय आना बंद करा दिया, वे समाज में वैमनस्य बढ़ाने वाले भाषण देकर "क्रांतिकारी" बनने का प्रयास कर रहे हैं. राजद की नजर में यदि मंदिर गुलामी का प्रतीक और शोषण की जगह है, तो दूसरे धर्मों के स्थानों के बारे में उनकी राय क्या है? क्या वे घोषणा करेंगे कि पार्टी धर्मनिरपेक्ष नहीं, धर्म-रहित समाज बनाने का प्रयास करेगी.''- सुशील कुमार मोदी, सांसद, राज्यसभा, बीजेपी

राजद ने डेढ़ साल में कितने अस्पताल बनवाए? : सुशील मोदी ने आगे कहा कि ''जिस पार्टी ने अपने 15 साल के राज में बिहार की शिक्षा को चौपट की हो. सिर्फ चरवाहा विद्यालय बनवाये, उसके मंत्री-विधायक अब स्कूल के महत्व पर 'ज्ञान' दे रहे हैं! जो लोग मंदिर का विरोध कर रहे हैं, उन्हें स्कूल-अस्पताल बनवाने से कौन रोक रहा है? वे बतायें कि सत्ता की दूसरी पारी में राजद के शिक्षा मंत्री ने कितने स्कूल बनवाये और इसी दल के स्वास्थ्य मंत्री ने डेढ़ साल में कितने नये अस्पताल बनवा दिये?''

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details