पटना : इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा दिए जा रहे विवादित बयानों को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदीने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष का थोक में वोट लेने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं. इंडिया गठबंधन ने अपने दूसरे-तीसरे दर्जे के नेताओं को हिन्दू धर्म, राम मंदिर, सनातन संस्कृति और रामचरितमानस पर अनर्गल टिप्पणी के लिए सुपारी दे रखी है.
'नेताओं को मिली सनातन की सुपारी' : सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस के प्रियांक खड़गे, सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, राजद के चंद्रशेखर और जगदानंद जैसे जिन नेताओं को हिंदू धर्म को धोखा, डेंगू, मलेरिया वगैरह बताने की सुपारी मिली हुई है, उनमें से किसी की हिम्मत नहीं है कि वे आतंकवाद का धर्म बता दें. ये सारे सुपारी किलर केवल हिंदुओं की सहिष्णुता के कारण अपनी नौकरी बचा पा रहे हैं.