बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दयानिधि, चंद्रशेखर, स्वामी प्रसाद मौर्य और जगदानंद को मिली हिंदुओं को गाली देने की सुपारी' : सुशील मोदी

इंडिया गठबंधन के नेताओं के विवादित बयान को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के कुछ नेताओं को सनातन धर्म के खिलाफ बोलने की सुपारी मिली हुई है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसे रोका नहीं गया तो 2023 के चुनाव में सपा-राजद जैसे कई दल लुप्त हो जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 8:11 PM IST

पटना : इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा दिए जा रहे विवादित बयानों को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदीने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष का थोक में वोट लेने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं. इंडिया गठबंधन ने अपने दूसरे-तीसरे दर्जे के नेताओं को हिन्दू धर्म, राम मंदिर, सनातन संस्कृति और रामचरितमानस पर अनर्गल टिप्पणी के लिए सुपारी दे रखी है.

'नेताओं को मिली सनातन की सुपारी' : सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस के प्रियांक खड़गे, सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, राजद के चंद्रशेखर और जगदानंद जैसे जिन नेताओं को हिंदू धर्म को धोखा, डेंगू, मलेरिया वगैरह बताने की सुपारी मिली हुई है, उनमें से किसी की हिम्मत नहीं है कि वे आतंकवाद का धर्म बता दें. ये सारे सुपारी किलर केवल हिंदुओं की सहिष्णुता के कारण अपनी नौकरी बचा पा रहे हैं.

''तीन हिंदी भाषी राज्यों में इंडी गठबंधन को राम मंदिर और सनातन धर्म के विरोध का परिणाम झेलना पड़ा, फिर भी वे आत्ममंथन के लिए तैयार नहीं हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से साफ है कि विपक्ष हिंदुओं से घृणा और अल्पसंखयक तुष्टिकरण की घिसी-पिटी लकीर से जरा भी हटने वाला नहीं है.''- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

सुशील मोदी की चेतावनी : सुशील मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि अगर सनातन विरोधी यही रवैया कायम रखेंगे, तो 2024 के संसदीय चुनाव में इंडी गठबंधन के सपा-राजद जैसे कई दल लोकसभा से लुप्त हो जाएंगे. तब ये ईवीएम में दोष देखने चलेंगे, खुद में नहीं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details