पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लंबी सियासत चल रही है. ये वही मुद्दा है जिसे लागू करवाने को लेकर बिहार में पार्टियां सरकार में 'आती' और 'जातीं' हैं. लेकिन जैसे ही इस मुद्दे को उठाने वाले सरकार में 'इन' करते हैं वो मुद्दा ही 'आउट' हो जाता है. इसी वजह से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने विशेष दर्जे की मांग को लेकर लालू और नीतीश से सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि जब वो केंद्र के ताकतवर मंत्री रहे तब क्यों नहीं दोनों ने बिहार के विशेष राज्य का दर्जा दिलाया?
ये भी पढ़ें- KCR Invitation To Nitish: नीतीश को KCR का न्योता, तेजस्वी और ललन सिंह जाएंगे हैदराबाद
''ताकतवर केंद्रीय मंत्री रहते लालू, नीतीश क्यों नहीं विशेष दर्जा दिला पाये. बिहार को 1.40 लाख करोड़ का विशेष पीएम पैकेज से बड़ी मदद मिली. राज्य सरकार पैकेज का उपयोग करने और जमीन देने में विफल रही. वित्त आयोगों की रिपोर्ट ने विशेष राज्य की अवधारण को ही नकार दिया''- सुशील कुमार मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार