पटना : भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से हाथ मिलाकर अपने अति पिछड़ा वर्ग को अपमानित करने का काम किया है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अति पिछड़ा को आरक्षण न देकर उन्हें निराश किया. वहीं राजद से हाथ मिलाने और तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने से अतिपिछड़ा वोटर नीतीश से नाराज होकर भाजपा के पास पहुंच गया है.
''लालू प्रसाद ने अतिपिछड़ा वर्ग को आरक्षण न देकर अपमानित किया था. बाद में नीतीश कुमार के राजद से हाथ मिलाने और तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने के कारण अतिपिछड़ों ने जदयू और महागठबंधन से किनारा कर लिया. अतिपिछड़ा जनाधार पूरी तरह भाजपा के साथ आ चुका है.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी