बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लालू प्रसाद से हाथ मिलाने पर जदयू का अतिपिछड़ा वोट खिसका' : सुशील मोदी - CM Nitish kumar

बिहार में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने जेडीयू पर तंज कसा और नीतीश पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस हालत के जिम्मेदार खुद नीतीश कुमार हैं क्योंकि उन्होंने लालू यादव से हाथ मिलाकर अपने अतिपिछड़ा वोटर से हाथ धो लिया. ये वोटर अब भाजपा के पास पहुंच गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2024, 9:09 PM IST

पटना : भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से हाथ मिलाकर अपने अति पिछड़ा वर्ग को अपमानित करने का काम किया है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अति पिछड़ा को आरक्षण न देकर उन्हें निराश किया. वहीं राजद से हाथ मिलाने और तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने से अतिपिछड़ा वोटर नीतीश से नाराज होकर भाजपा के पास पहुंच गया है.

''लालू प्रसाद ने अतिपिछड़ा वर्ग को आरक्षण न देकर अपमानित किया था. बाद में नीतीश कुमार के राजद से हाथ मिलाने और तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने के कारण अतिपिछड़ों ने जदयू और महागठबंधन से किनारा कर लिया. अतिपिछड़ा जनाधार पूरी तरह भाजपा के साथ आ चुका है.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

'ऐतिहासिक होगा कर्पूरी जन्मशती समारोह': सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा ने अतिपिछड़ा समाज से आने वाले नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर अतिपिछड़ा वर्ग को सम्मान दिया और इस वर्ग का विश्वास जीता. अतिपिछड़ा समाज से अपील की कि 24 जनवरी को पटना के मिलर स्कूल मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित कर्पूरी ठाकुर जन्मशती समारोह में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाएं. पार्टी हर जिले में कर्पूरी जयंती मना रही है.

'जीरो पर आउट होगी जेडीयू' : सुशील मोदी ने कहा कि 2014 के संसदीय चुनाव में अतिपिछड़ा वर्ग ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट दिया था. जदयू को केवल 2 सीट मिली थी. 2024 में अतिपिछड़ा विरोधी जदयू जीरो पर आउट होगी.
ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details