पटना:बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के दवाव में एनडीए से नाता तोड़ा, स्वयं को पीएम प्रोजेक्ट करने वाले नारे लगवाये और बिहार की तरह देश का नेतृत्व करने के इरादे जहिर करने वाले होर्डिग तक लगवाए. अब कह रहे हैं कि वे इस स्पर्धा में नहीं हैं. यह दोहरापन लोग देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बोले सुशील मोदी - 'विपक्षी एकता संभव नहीं, नरेंद्र मोदी के खिलाफ गठबंधन को जनता स्वीकार नहीं करेगी'
'नीतीश कुमार को किसी ने भाव नहीं दिया':बीजेपी नेता ने 2024 के संसदीय चुनाव में राहुल गांधी को पीएम प्रत्याशी बनाने की मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की राय का स्वागत किया और कहा कि बीजेपी भी चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच सीधा मुकाबला हो. नीतीश कुमार को कोई स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को न राहुल गांधी ने अपनी यात्रा में बुलाया, न सोनिया गांधी को पंजाब चुनाव के बाद मिलने का वक्त देने की बात याद रही. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को भी पद ग्रहण किए दो महीने हो गए, लेकिन नीतीश कुमार को बुलावा नहीं आया.