पटना:बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी गुरुवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पहले से ही निष्प्राण हो गई है. उस पार्टी में कोई जान नहीं है.
'कांग्रेस सनातन विरोधी'- सुधांशु त्रिवेदी: सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अयोध्या में रामलला मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है. हम सबको निमंत्रण दिया गया है. कांग्रेस के लोग अगर नहीं आ रहे हैं तब समझ लीजिए कि उनकी थोड़ी जो प्रतिष्ठा बची हुई है वह भी खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 1951 में सोमनाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में भी नेहरू नहीं गए थे.
"यह कांग्रेस की फितरत रही है कि सनातन का वह हमेशा विरोध करते रहे हैं. बिहार हो या पूरे देश की हम बात कर रहे हैं, विपक्षी दलों में कभी भी सामंजस्य नहीं दिखता है. बिहार में भी देखिए 52 सीटों की मांग हो रही है और कुल लोकसभा की सीट 40 है."-सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी सांसद
'नीतीश कुमार अकेले रह गए हैं': उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार अभी भी अपने आप को अकेला समझ रहे हैं. उन्होंने आईना तो बदल दिया लेकिन आईना के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद भी उनकी तस्वीर नहीं बदली है. उन्होंने जमकर नीतीश कुमार और बिहार के महागठबंधन घटक दल पर निशाना साधा और कहा कि इन लोगों के बीच जिस तरह की स्थिति चल रही है हमें नहीं लगता की सीट शेयरिंग ठीक ढंग से हो पाएगा.
बिहार में बढ़ते अपराध पर सुधांशु: वही सुधांशु त्रिवेदी ने बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से महादलित बच्चियों के साथ हुआ है कहीं ना कहीं जनता सब कुछ देख रही है. समय आने पर इस सरकार को जवाब देने का काम जनता करेगी. साथ ही उन्होंने लालू परिवार पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार में कभी भी लालू यादव अन्य यादवों को बढ़ाने का काम नहीं कर सकते हैं.