नई दिल्ली/पटना: जम्मू कश्मीर में चल रही गहमागहमी को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है. पहले सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमरनाथ यात्रा पर खतरे की आशंका जताई थी और आतंकियों की साजिश का खुलासा भी किया था. इसके बाद राज्य के गृह विभाग ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि सभी पर्यटक और अमरनाथ यात्री जल्द से जल्द लौट जाएं.
विपक्ष पर बीजेपी सांसद का पलटवार
विपक्ष के बयान पर बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि विपक्ष सवाल ही उठा सकता है. विपक्ष को सवाल उठाने का नैतिक अधिकार नहीं है. जब कश्मीर जल रहा था तो विपक्ष के लोग सो रहे थे. जब केंद्र में मोदी सरकार आई तो जम्मू कश्मीर के हालात को ठीक करने की कोशिश की और कामयाबी भी मिली.
बयान देते बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सेना की तैनाती करना सरकार का काम
बीजेपी सांसद ने कहा कि आज जब अमरनाथ यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी किया गया है तो विपक्ष सवाल उठा रहा है, ये बिल्कुल गलत है. कश्मीर में जरूरत के हिसाब से सेना के जवानों की तैनाती होगी. ये सरकार का काम है. इसमें किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. सरकार जो भी कर रही है वो देश द्रोहियों से निपटने के लिए कर रही है.
विपक्ष ने सरकार की मंशा पर उठाया सवाल
बता दें कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार क्या चाहती है बताए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले से राज्य में भय का माहौल बन रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस बात की चिंता है कि सरकार आर्टिकल 35A और धारा 370 को खत्म करना चाहती है.