पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जेडीयू पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने देश पर आपातकाल थोपा था, सेंसरशिप लगाई थी, उस वक्त सैकड़ों पत्रकारों को जेल में डाला गया था आज उसी की गोद में बैठकर जेडीयू बीबीसी के बहाने प्रेस के फ्रीडम पर छाती पीट रही है.
BBC Survey: 'जदयू अब इमरजेंसी और प्रेस सेंसरशिप थोपने वाली कांग्रेस के साथ'- सुशील मोदी - BJP MP Shushil Modi
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बीबीसी के बहाने नीतीश कुमार पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा कि जिसने आपातकाल थोपा आज नीतीश कुमार उसी की गोद में बैठकर प्रेस के फ्रीडम के लिए हाय तौबा मचाए हुए हैं. सुशील मोदी ने ये भी कहा कि बीबीसी भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा फैलाने का टूल बन गया है.
'भारत विरोधी टूल बन गया बीबीसी': सुशील मोदी ने कहा कि बीबीसी की कंपनी चीनी एजेंसियों के लिए प्रोपगंडा कंटेट बनाती है. सुशील मोदी ने आगे कहा कि BBC की निष्पक्षता वैसी नहीं रही जैसी 40 साल पहले थे. 40 साल पहले बीबीसी की प्रशंसा जेपी आंदोलन के दौर में कई नेता कर चुके हैं.
बीबीसी पर सर्वे का डॉक्यूमेंट्री से कोई संबंध नहीं: सुशील मोदी ने बीबीसी को घेरे में लेते हुए कहा कि ये चैनल भारत विरोधी रवैये को लेकर चल रहा है. बीबीसी पर चल रहे सर्वे की कार्रवाई से पीएम नरेन्द्र मोदी पर बनी बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री से कोई लेना देना नहीं है. सुशील मोदी ने कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि गुजरात दंगों से जुड़े सभी मामलों में पीएम मोदी को क्लीन चिट मिल चुकी है. छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए फिल्म बनाना कोई निष्पक्षा नहीं कही जा सकती.
क्या है बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री और सर्वे का मामला: बता दें कि गुजरात दंगों पर बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री आने के बाद भारत में उसे बैन कर दिया गया. जिसे प्रेस की आजादी से जोड़कर लगातार विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. वहीं संसद सत्र के खत्म होते ही बीबीसी के मुंबई और दिल्ली दफ्तर पर आयकर विभाग का सर्वे भी होने लगा. विपक्षी पार्टियों ने सर्वे की कार्रवाई को रेड बताकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला किया.