नयी दिल्ली/बिहार: बिहार की वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट एनडीए ने जेडीयू के खाते में दी है. इसी पर बयान देते हुए वहां के वर्तमान बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे ने इसे साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि बतौर सांसद मैंने अपने संसदीय क्षेत्र में काफी काम किया. लेकिन ये सीट जेडीयू को दे दी गयी.
बागी हुए BJP सांसद सतीश चंद्र, बोले- निर्दलीय लडूंगा चुनाव, साजिश के तहत JDU को दी गई टिकट - बीजेपी
अपने स्टैंड पर सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि मेरे फैसले के बाद अगर बीजेपी चाहे तो मुझे पार्टी से सस्पेंड कर सकती है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि मेरे बारे में बिहार बीजेपी के नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व को गलत जानकारी दी है. जेडीयू ने बैद्यनाथ महतो को वहां से उम्मीदवार बनाया है. मैंने उनकी 2014 में उनका जमानत जब्त करायी थी. अब मैं वहां से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. जदयू और महागठबंधन ने जिसे भी उम्मीदवार बनाया है, वो मुझसे मजबूत नहीं हैं. वो सभी बाहरी हैं.
बीजेपी चाहे तो कर ले सस्पेंड
सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि मैं कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़ रहा. मैं चुनाव किसी द्वेष भावना से भी नहीं लड़ रहा. मैं चुनाव जीतने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. मेरे फैसले के बाद अगर बीजेपी चाहे, तो मुझे पार्टी से सस्पेंड कर सकती है.