बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपनी ही सरकार को घेर रहे BJP सांसद आरके सिन्हा, कहा-SKMCH में है कुव्यवस्था - AES

सासंद ने साफ-साफ कहा कि हम जब अस्पताल गए तो पीने के लिए पानी की व्यवस्था तक नहीं थी. हमने वहां शुद्ध पानी के लिए चार-चार मशीन लगावाया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 23, 2019, 9:01 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 11:44 PM IST

पटना: चमकी बुखार से हो रही मौतों पर बीजेपी सांसद आरके सिन्हा ने अपने ही सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में कुव्यवस्था का आलम है. इसलिए कहीं ना कहीं यह बच्चे की मौत का कारण बना.

सासंद ने साफ-साफ कहा कि हम जब अस्पताल गए तो पीने के लिए पानी की व्यवस्था तक नहीं थी, हमने वहां शुद्ध पानी के लिए चार-चार मशीन लगावाया. उन्होंने कहा कि बिहार में कुपोषण की स्थिति और ज्यादा है, और ज्यादतर गरीबों के बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. यही कारण है कि यह बीमारी गलत असर कर गई.

आरके सिन्हा, बीजेपी, सांसद

2014 की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
सिन्हा ने कहा कि इस बीमारी पर जब जांच रिपोर्ट 2014 में आ गई थी, उस समय कुछ ना कुछ होना चाहिए था. लेकिन क्या कारण था इस जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं हुई. वह भी एक सोचने का विषय है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के लोग और शासन के लोग इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन इस पर पहले काम क्यों नहीं किया गया.

कुव्यवस्था की होनी चाहिए जांच
सिन्हा ने कहा कि स्थिति पर नियंत्रण हो रहा है, लेकिन सरकार को ऐसे मामले पर गंभीरता बरतनी चाहिए. बीजेपी सांसद ने कहा कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए, कि अस्पताल में जो कुव्यवस्था है उसका दोषी कौन है.

Last Updated : Jun 23, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details